आलू की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई,उन्नत किस्मों की बुवाई,जानें इसे करने का तरीका
आलू की खेती से अधिक उत्पादन लेने के लिए करें इन उन्नत किस्मों की बुवाई,कम समय में होगी जबरदस्त पैदावार,जानिए डिटेल.आज के समय में बहुत से किसान अब परंपरागत फसलों की खेती को छोड़ कर अब पूरा साल डिमांड में रहने वाली फलों और सब्जियों की खेती में विशेष रूचि दिखा रहे है।
यह भी पढ़े चीकू की खेती बना देंगी किसानों को लखपति,कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा,जानें करने का तरीका
आलू की खेती करने का तरीका
क्योकि इन फलो और सब्जियों की बाजार में अधिक डिमांड होने के कारण इनकी कीमत भी अच्छी होती है,जिससे किसान अपनी आमदनी भी बढ़ाने में सहायता करते है,अगर आप भी सब्जियों की खेती में रूचि रखते है,तो आज हम आपके आलू की कुछ उन्नत किस्मो की जानकरी लेकर आये है,जिनकी बुवाई करके आप जबरदस्त उत्पादन ले सकते है।
आलू की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई,उन्नत किस्मों की बुवाई,जानें इसे करने का तरीका
आलू की जबरदस्त पैदावार के लिए करे इन उन्नत किस्मो की बुवाई
अगर आप भी आलू की फसल से जबरदस्त पैदावार लेना चाहते है,तो इसके लिए आपको आलू की अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों जैसे की नाम कुफरी अलंकार ,कुफरी पुखराज ,कुफरी अशोका ,कुफरी चंद्रमुखी,कुफरी जवाहर किस्मो की बुवाई करनी चाहिए।ये सब किस्मे जल्दी से पककर तैयार हो जाती है ये 80 से 100 दिनों हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है।जिनकी खेती कर आप अधिक पैदावार लेकर तगड़ा काफी मुनाफा होता है।आइये जानते है कैसे करे आलू की खेती करने का आसान तरीके के बारे में
यह भी पढ़े बैगन की खेती से किसान होंगे लखपति,होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका
जानिए आलू की खेती के बारे में जानकारी
अगर आप भी आलू की खेती से जबरदस्त उत्पादन लेना चाहते है,तो इसके लिए आपको विधिवत तरीके से इसकी खेती करनी पड़ेगी।जिसके लिए आपको आलू की खेती पंक्तियो में की जाती है.पंक्तियों से पंक्तियों के बीच में 50 सेंटीमीटर का अंतर और पौधों से पौधों में 20 से 25 सेमी की दूरी रखनी चाहिए.और आलू की खेती के लिए जल की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए,साथ ही समय समय पर उर्वरक,सिचाई और खरपतवारो के लिए निदाई गुड़ाई आवशयक है.जिसके बाद ही आप इस फसल से बेहतर पैदावार ले सकते है।
आलू की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई,उन्नत किस्मों की बुवाई,जानें इसे करने का तरीका
आलू की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा
आलू की खेती से कमाई की अगर हम बात करे तो अगर आप इन उन्नत किस्मो की बुवाई करते है तो यह आपको प्रति हेक्टेयर 200 से 250 क्विंटल तक उपज देती है, जिसका आपको बाजार भाव 10 से लेकर 30 रु प्रतिकिलो तक रहता है. ऐसे में इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है.