12/23/2024

आमिर खान की बेटी Ira Khan ने अपनी शादी में पहना अतरंगी ड्रेस,सोशल मीडिया पर लोगो ने कहा ये तो उर्फी से भी अतरंगी

आमिर खान की बेटी Ira Khan ने अपनी शादी में पहना अतरंगी ड्रेस

आमिर खान की बेटी Ira Khan ने अपनी शादी में पहना अतरंगी ड्रेस

आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) बीते 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई। आपने कई बड़ी हस्तियों की शादी देखी होगी। लेकिन ऐसी अनोखी शादी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

आमिर खान की बेटी Ira Khan ने अपनी शादी में पहना अतरंगी ड्रेस,सोशल मीडिया पर लोगो ने कहा ये तो उर्फी से भी अतरंगी

जी हां, बीते 3 जनवरी को इरा खान (Ira Khan) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की शादी बॉलीवुड की सबसे अनोखी शादियों में रही। दूल्हा ना घोड़ी चढ़ा और ना ही बैंड-बजे के साथ बारात ने एंट्री मारी। दुल्हा जिम वेयर पहनकर अपने दोस्तों के साथ 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर शादी की वेन्यू पर पहुंचा।

आमिर खान की बेटी Ira Khan ने अपनी शादी में पहना अतरंगी ड्रेस,सोशल मीडिया पर लोगो ने कहा ये तो उर्फी से भी अतरंगी

दूल्हा जिम वियर में शादी के सारे फंक्शंस करता रहा। वहीं दुल्हन भी कुछ अलग अंदाज में नजर आई। नूपुर और इरा की शादी बि-टाउन की सबसे सिंपल शादी रही। वैसे अपनी शादी के दिन लड़कियां काफी सजती सावरती हैं।

इरा खान (Ira Khan) ने अपने ब्राइडल लुक को यूनीक और सिंपल टच देने की कोशिश की। इरा मिनिमल मेकअप किया था। हाथों में चूड़ियों के बजाय वॉच पहनी थी। लहंगे और साड़ी की बजाय पेस्टल पिंक हैरम पैंट पहनी थी।

पैंट के साथ उन्होंने ग्रीन कलर का वेलवेट ब्लाउज और पेस्टल पिंक कलर का नेट का दुप्पटा पहना था। जिसपर इंब्राइडरी की हुई थी। इस लुक को उन्होंने टीका, पोल्का नेकलेस और लॉन्ग इयरिंग के साथ कंप्लीट किया था। फुट वेयर में उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल को चुना।

Read Also: Rakul Preet Singh Wedding: Rakul बंधने जा रही हैं शादी के बंधन में लेंगी इस एक्टर के संग सात फेरे, इस दिन करंगे यहाँ से शादी

आमिर खान की बेटी Ira Khan हो रही जमकर ट्रॉल

इरा (Ira) और नूपुर (Nupur) की शादी वाकई बॉलीवुड की सबसे यूनिक शादियों में से एक थी। उनकी शादी की तस्वीर इन दोनों चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तरफ जहां लोग स्टीरियोटाइप तोड़ने को लेकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ ट्रॉलर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से इरा और नूपुर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा जीरो फैशन सेंस। वहीं एक यूजर ने लिखा, इतनी अमीर हैं और चप्पल पहनी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया RIP वेडिंग ड्रेसिंग। RIP शादी। शादी को भी मजाक बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *