आपके चेहरे को अट्रेक्टिव लुक देंगे ये इयररिंग,देखिए लेटेस्ट कलेक्शन
आपके चेहरे को अट्रेक्टिव लुक देंगे ये इयररिंग अच्छा दिखना तो हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए लोग स्टाइलिश और ट्रेंडिंग आउटफिट खरीदते हैं। अगर बात करें लड़कियों की तो आउटफिट के साथ-साथ कई ऐसी चीजें हैं,जिसका इस्तेमाल वो अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं। मेकअप के अलावा लड़कियां आउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज पहनने की काफी शौकीन होती हैं।एक्सेसरीज ही आपके लुक को परफेक्ट बनाने में काफी मददगार होती हैं।
इयररिंग डिज़ाइन
अगर बात करें सिर्फ इयररिंग्स की तो क्या आप जानती हैं कि इयररिंग्स को चेहरे की शेप के हिसाब से पहनना चाहिए। अगर आप गलत इयररिंग्स का चुनाव करती हैं, तो आपका अच्छा-खासा लुक बिगड़ भी सकता है। हर कार्यक्रम में एथनिक वियर के साथ अलग तरीके के ही इयररिंग्स पहने जाते हैं। अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स नहीं पहनेंगी तो हो सकता है ये देखने में अजीब लगे। ऐसे में आज आपको आपने चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स पसंद करना बताएंगे। ताकि ये आपके लुक को बिगाड़ने की बजाए संवार सकें।
आपके चेहरे को अट्रेक्टिव लुक देंगे ये इयररिंग,देखिए लेटेस्ट कलेक्शन
डायमंड आकार के चेहरे के लिए
अगर आपके चेहरे का शेप डायमंड आकार का है,तो आप पर लंबे लटकने वाले इयररिंग्स काफी ज्यादा प्यारे लगेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि चीकबोन की तुलना में ऐसे लोगों का माथा कम चौड़ा होता है। ऐसे में लंबे इयररिंग ही बेस्ट दिखेंगे।
हार्ट शेप चेहरे के लिए
हार्ट शेप आकार के चेहरे पर चौड़े बॉटम और टॉप पर संकरे,शैलेंडियर या लॉन्ग टीयरड्रॉप ईयररिंग्स सूट करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोगों की जॉ-लाइन काफी अच्छी होती है।
यह भी पढ़े नथ की ये खूबसूरत डिजाइन,जो आपकी खूबसूरती को देंगी एक अट्रेक्टिव लुक,देखें लेटेस्ट डिजाइन
लंबे चेहरे के लिए
अगर आपका चेहरा लंबा है और आप इसे भरा लुक देना चाहती हैं तो लंबे हूप्स, स्टड, क्लस्टर्ड ईयररिंग्स और स्टोन लगे हुए छोटे डैंगल ईयररिंग पहन सकती हैं।अगर आपके चेहरे का आकार गोल है, तो आप भी लंबे इयररिंग्स की पहनें। ये आप पर काफी जचेंगे।
आपके चेहरे को अट्रेक्टिव लुक देंगे ये इयररिंग,देखिए लेटेस्ट कलेक्शन
अंडाकार चेहरे के लिए
अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप पर स्टड, टीयरड्रॉप और हल्के ट्राईएंगुलर शेप के इयररिंग्स ज्यादा फबेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे चेहरे वालों का माथा और जॉ-लाइन लगभग एक समान होती है।