अब Gmail में मिलेगा Translate फीचर,किसी भी भाषा के मैसेज को अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे
इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि Gmail किसी विशेष भाषा का अनुवाद करें या किसी भाषा का अनुवाद कभी न करें।
अब Gmail में मिलेगा Translate फीचर,
विश्व की दिग्गज टेक कंपनी Google अपने यूजर्स को नित नए फीचर्स उपलब्ध करवा रही है। अब कंपनी ने अपना ट्रांसलेट फीचर Gmail पर भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। यह फीचर जीमेल मोबाइल ऐप में ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन के जरिए यूज किया जा सकेगा। कंपनी ने अपनी एक ब्लॉगपोस्ट में कहा,“आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है।यह आपको विभिन्न भाषाओं में सहजता से संवाद करने में सक्षम बनाएगा।
किसी भी भाषा के मैसेज को अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे
कंपनी ने कहा कि काफी यूजर्स ने इस फीचर के लिए रिक्वेस्ट की थी।अब ट्रांसलेट फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी भाषा में बातचीत को पढ़ और समझ सकेंगे। स्मार्टफोन पर मैसेज को अपनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने के लिए बैनर पर दिए गए“Translate”ऑप्शन को चुन कर अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी।
इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि Gmail किसी विशेष भाषा का अनुवाद करें या किसी भाषा का अनुवाद कभी न करें। हालांकि इसके लिए किसी तरह की एडमिन कंट्रोल नहीं दिया गया है।कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Translate का बैनर तभी दिखेगा जब किसी मैसेज के कंटेंट की लैंग्वेज यूजर के अकाउंट सेटिंग्स में Google.com Mail Display Language से अलग होगी।
मैसेज लिखने के दौरान ग्रामर भी चेक करेगा गूगल
ट्रांसलेट फीचर के साथ ही गूगल यूजर को ग्रामर चेकर की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज टाइप करते समय न कंटेंट की स्पेलिंग और ग्रामर दोनों चेक कर सकेंगे। ग्रामर चेकर आपके गलत लिखे हुए शब्दों को हॉइलाइट करके शो करेगा और उनके लिए सही शब्द भी सजेस्ट करेगा। इस तरह यूजर बिल्कुल सही लैंग्वेज में मैसेज लिख सकेगा