12/23/2024

Abhishek और Manara Chopra की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर जल भून गई ईशा,देखे क्या बोली ईशा

Abhishek और Manara Chopra की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर जल भून गई ईशा

Abhishek और Manara Chopra की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर जल भून गई ईशा

Abhishek और Manara Chopra की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर जल भून गई ईशा,बिग बॉस 17 के कंटेस्टंट रहे अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा का रोमांटिक वीडियो सॉन्ग ‘सांवरे’ रिलीज हो गया है। इस वीडियो सॉन्ग का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। इस गाने में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा एक-दूसरे संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

Abhishek और Manara Chopra की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर जल भून गई ईशा,देखे क्या बोली ईशा

यूजर्स कर रहें ऐसे कमेंट्स

बता दें कि इस वीडियो सॉन्ग को मन्नारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मन्नारा के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह, क्या केमिस्ट्री है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये गाना तो सुपरहिट। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं चाहता हूं कि ये गाना 100 मिलियन व्यूज पार करें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मन्नारा की स्माइल बहुत सुंदर है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस म्यूजिक वीडियो पर कर रहे हैं।

अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा

बता दें कि बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। दोनों की शो के टॉप कंटेस्टंट रहे हैं। जहां अभिषेक शो में पहले रनर-अप रहे, तो वहीं मन्नारा दूसरी रनर-अप रही हैं। बिग बॉस 17 में दोनों के गेम को ही खूब पसंद किया गया। अभिषेक कुमार ने थप्पड़ कांड से खूब सुर्खियां बटोरी और मन्नारा ने अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

बचपन में कैसी दिखती थी Ayesha Khan, ट्रांसफॉर्मेशन देख कर यकीन करना होगा आपके लिए मुश्किल

दोनों में से कोई नहीं जीत पाया शो

दोनों ही शो के टॉप कंटेस्टंट रहे, लेकिन फिर भी टॉफी हासिल नहीं कर पाए। बता दें कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी रहे हैं, उन्होंने शो की टॉफी को अपने नाम किया। हालांकि अभिषेक को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वो शो के विनर बन सकते हैं, लेकिन वो टॉफी नहीं जीत पाए और पहले रनर-अप बने और मन्नारा दूसरी रनर-अप रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *