12/23/2024

अमिताभ के बाद रेखा को हो गया था इस क्रिक्रेटर से रेखा को प्यार पर इस वजह से अधूरी रह गयी थी उनकी प्रेम कहानी

अमिताभ के बाद रेखा को हो गया था इस क्रिक्रेटर से रेखा को प्यार पर इस वजह से अधूरी रह गयी थी उनकी प्रेम कहानी

amitabh-rekha3

रेखा अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. जिनकी सुंदरता के चर्चे तो आज भी होते हैं. अपनी खूबसूरती, दमदार एक्टिंग के अलावा ये अदाकारा एक और खास वजह से भी चर्चा में रहीं और आज तक हैं. वो है उनकी लव लाइफ. जब-जब रेखा का दिल धड़का अखबारों की सुर्खियां बन गईं. अमिताभ बच्चन से उनके इश्क के फसाने तो हर कोई जानता है लेकिन उस वक्त सिर्फ एक्टर ही उनके दीवानों की लिस्ट में क्रिकेटर भी शामिल थे इनमें से एक थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान. 

अमिताभ के बाद रेखा को हो गया था इस क्रिक्रेटर से रेखा को प्यार पर इस वजह से अधूरी रह गयी थी उनकी प्रेम कहानी

जी हां…ये नाम सुनकर आप शॉक्ड हो गए होंगे लेकिन ये सच है. अमिताभ बच्चन से अलग होने के बाद रेखा का दिल इमरान खान के लिए धड़का तो इमरान भी इस हसीना की खूबसूरती पर मर मिटे थे. उस वक्त दोनों की नजदीकियों का आलम ये था कि अखबारों में इनकी शादी की खबर छपने लगी. सिर्फ रेखा ही नहीं उनके परिवार खासतौर से उनकी मां को भी इमरान काफी पसंद थे लिहाजा वो खुश थीं कि उनकी बेटी की शादी उनसे हो जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकी कुंडलियां मिलवाने के लिए वो दिल्ली भी आई थीं और शादी लगभग पक्की ही मानी जा रही थी लेकिन फिर रेखा की किस्मत ने उन्हें धोखा दिया और मोहब्बत फिर से अधूरी रह गई. 

अमिताभ के बाद रेखा को हो गया था इस क्रिक्रेटर से रेखा को प्यार पर इस वजह से अधूरी रह गयी थी उनकी प्रेम कहानी

इमरान एक्ट्रेस को नहीं बनाना चाहते थे दुल्हन

जहां रेखा इस शादी के लिए तैयार थीं तो वहीं इमरान खान एक्ट्रेस ने शादी नहीं करना चाहते थे. उस वक्त एक इंटरव्यू में खुद इमरान ने माना था कि एक्ट्रेस की कंपनी थोड़े समय के लिए ही ठीक है जिसे वो इन्जॉय करके आगे बढ़ जाते हैं लेकिन किसी एक्ट्रेस से शादी करने के बारे में वो नहीं सोचते. इस इंटरव्यू के बाद ये साफ हो गया था कि इस रिश्ते के टूटने की वजह इमरान ही थे.

यह भी पढ़े: लड़का लड़की एक साथ एक चलते बाइक पर गुलाब के फुल से प्रपोज़ करते हुए आये नज़र नहीं देखा होगा अपने कभी गाड़ी पर प्रपोज़ करते हुए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *