12/22/2024

Almond farming 2024:किसानों को मालामाल कर देंगी ये बादाम की उन्नत खेती,होंगी बंपर कमाई जानें पुरी जानकारी

Almond farming 2024:किसानों को मालामाल कर देंगी ये बादाम की उन्नत खेती,

Almond farming 2024:किसानों को मालामाल कर देंगी ये बादाम की उन्नत खेती,

Almond farming 2024:किसानों को मालामाल कर देंगी ये बादाम की उन्नत खेती,होंगी बंपर कमाई जानें पुरी जानकारी बादाम की उन्नत खेती कर खूब मुनाफा कमा रहे किसान,आप भी शुरू कर कमा सकते है लाखो रूपए,जान पूरी जानकारी कृषि के क्षेत्र में लगातार कई तरह के बदलाव हो रहे हैं.अब किसान परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं और नए-नए शोधों की मदद से मुनाफा कमा रहे हैं.इसी तरह अगर आप भी खेती करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बादाम की खेती से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आए हैं.इसमें आपको केवल एक बार ही निवेश करना है.एक बार पौधे लगाने हैं.जिससे पचास साल तक मुनाफा कमाया जा सकता है.

Almond farming 2024:किसानों को मालामाल कर देंगी ये बादाम की उन्नत खेती,होंगी बंपर कमाई जानें पुरी जानकारी

Farmers Can cultivate almond for better income know profit and other  details | बादाम की खेती कर रही किसानों को मालामाल, आप भी आज से हो जाएं शुरू

बादाम के फायदे

पिछले कुछ सालों में बादाम की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है.क्योंकि अब लोगों को इसके स्वास्थ्य benefits के बारे में पहले से ज्यादा जानकारी हो गई है.बादाम का इस्तेमाल खाने के चीजों से लेकर कॉस्मेटिक्स तक में किया जाता है.इसके औषधीय गुणों के कारण इससे दवाइयां भी बनाई जाती हैं.इसके इतने सारे इस्तेमाल होने के कारण इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है,जिसकी कीमत हमेशा अधिक रहती है.इसलिए बादाम की खेती करने वाला किसान कुछ ही सालों में आसानी से करोड़पति बन सकता है.

बादाम खाने के फायदे

बादाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है.जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.इसे खाने से हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है.
दिमाग तेज होता है.
यह बालों और आंखों के लिए फायदेमंद होता है.बादाम की चमक त्वचा और बालों के लिए वरदान मानी जाती है.
इसे खाने से दांत और हड्डियां भी मजबूत होती हैं.
7 से 8 घंटे तक भीगे हुए बादाम खाना कच्चा बादाम खाने से ज्यादा हेल्दी होता है.
जलवायु और मिट्टी
पहले बादाम की खेती सिर्फ जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश जैसे ठंडे इलाकों में ही की जाती थी,लेकिन आजकल नई तकनीकों की मदद से गर्म इलाकों में भी इसकी खेती की जा रही है.
इसकी खेती के लिए जलवायु 7 डिग्री से 25 डिग्री के बीच होनी चाहिए.
मिट्टी की बात करें तो गहरी उपजाऊ,रेतीली,चिकनी और दोमट मिट्टी जरूरी होती है.बादाम की किस्में:बादाम की कई किस्में हैं.लेकिन हम आपको कुछ व्यावसायिक किस्मों के नाम बता रहे हैं.
नॉन-पेरिल
कैलिफोर्निया पेपर शेल
मर्सेड
आईएक्सएल
शालिमार
मखदूम
वारिस
प्रणयज
प्लस अल्ट्रा
प्रिमोर्सकी
पीयरलेस
कार्मेल
थॉम्पसन
प्राइस
बट्टे
मोंटेरी
रूबी
फ्रिट्ज
सोनोरा
पड्रे

यह भी पढ़े Avocado ki kheti:किसानों को धनवान बना देंगे ये विदेशी फल,होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका

बादाम की खेती की तैयारी

किसी भी फसल को लगाने से पहले खेतों को अच्छी तरह से तैयार किया जाता है.इसके लिए दो से तीन बार जुताई करें.ताकि पुराने फसलों और खरपतवारों के अवशेष निकल जाएं. इसके बाद एक या दो बार तिरछे जुताई करें.मिट्टी को भुरभुरा बनाकर पाटा लगाकर समतल कर दें.इसके बाद पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार करें.ये गड्ढे 5 से 6 मीटर की दूरी पर होने चाहिए.इन गड्ढों को तैयार करने के बाद उसमें अच्छी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद डालें.अब जमीन खेती के लिए तैयार है.

कैसे करें पौधे लगाएं

Almond farming 2024:किसानों को मालामाल कर देंगी ये बादाम की उन्नत खेती,होंगी बंपर कमाई जानें पुरी जानकारी

Almond Cultivation: इस फसल को लगाने पर मिलेगा 50 सालों तक बंपर मुनाफा, किसान  हो जाएंगे मालामाल - farmers will become rich by cultivating almond  agriculture news badam ki kheti lbsa - AajTak

आप बीज या पौधे लगाकर खेती कर सकते हैं.आप चाहें तो सरकारी नर्सरी से पौधे खरीदकर भी लगा सकते हैं.पौधे तैयार करने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *