रोहित कोहली से जुड़े विवाद के बीच अश्विनी ने दिया बड़ा बयान,बोले-हर कोई धोनी नहीं बन सकता,जाने क्या है पूरा मामला
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी की है और कई सीरीज में जीत भी दिलाई है. लेकिन फैंस उनसे खुश नहीं रहते हैं क्योंकि फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा ने भले गई सीरीज में जीत दिला दी हो लेकिन उन्होंने कोई कप भारत को नहीं दिला पाए.
दूसरी तरफ विराट कोहली को लेकर भी फैंस का यही कहना है कि- और मैच में तो विराट कोहली अच्छा खेलते हैं लेकिन जब कोई एशिया कप या वर्ल्ड कप की बात हो तो विराट का बल्ला नहीं बोलता. सेंड विराट और रोहित शर्मा को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
Also Read:Cricket :भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका,यह स्टार खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर
इसी बीच महान बैट्समैन अश्विन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए अश्विन ने बड़ी बात कहती है. अश्विन ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की तरह हर कोई नहीं होता महेंद्र सिंह धोनी एक महान प्लेयर है और उनके आते ही टीम इंडिया नई मुकाम पर पहुंची. हर कोई महेंद्र सिंह धोनी नहीं बन सकता.
रोहित कोहली से जुड़े विवाद के बीच अश्विनी ने दिया बड़ा बयान,बोले-हर कोई धोनी नहीं बन सकता,जाने क्या है पूरा मामला
कोहली-रोहित को दें समय
अश्विन ने क्रिकेट प्रेमियों से रोहित और कोहली को थोड़ा समय देने की बात की. उन्होंने कहा, ये खिलाड़ी 2007 में (रोहित T20 वर्ल्ड कप में थे) नहीं खेले थे. रोहित शर्मा 2011 विश्व कप में नहीं खेल सके थे. कोहली 2011, 2015, 2019 में खेले हैं और अब वह 2023 में अपने चौथे विश्व कप में खेलेंगे.
रोहित कोहली से जुड़े विवाद के बीच अश्विनी ने दिया बड़ा बयान,बोले-हर कोई धोनी नहीं बन सकता,जाने क्या है पूरा मामला
वे (फैंस) कहते हैं कि उन्होंने (कोहली) आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. उन्होंने 2011 में इसे जीता था, उन्होंने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा ने भी 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. इसलिये हमें उन्हें समय देना चाहिए.