Sunday, October 1, 2023
Homeरसोई खाना खजानाबनाए कुछ स्पेशल स्नैक में ट्राई करें रिच प्रोटीन से भरपूर स्पाइसी...

बनाए कुछ स्पेशल स्नैक में ट्राई करें रिच प्रोटीन से भरपूर स्पाइसी सोयाबीन पॉपकॉर्न,जानें रेसिपी

आज हम आपके लिए सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद चटपटे और मसालेदार होते है। अगर आप स्नैक में कुछ चटपटा खाने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े बरसात के मौसम में क्या दूध पीना सेहत के लिए है फायदेमंद,या नुकसान दायक हो सकता है

सोयाबीन पॉपकॉर्न रेसिपी

சோயா 65 || Soya 65 in tamil || meal maker 65 in tamil - YouTube

सोयाबीन एक रिच प्रोटीन फूड है। इसकी मदद से लोग कई तरह की डिशेज जैसे- आलू-सोयाबीन, सोया चाप या सोया पुलाब आदि बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोयाबीन पॉपकॉर्न का स्वाद चखा है अगर नहीं तो आज हम आपके लिए सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद चटपटे और मसालेदार होते है। अगर आप स्नैक में कुछ चटपटा खाने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसको एक बार खाकर स्वाद आपकी जुबान पर चढ़ जाएगा,

सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की सामग्री

Soya 65 recipe by Priya Mani at BetterButter

सोयाबीन 200 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
चावल का आटा 2 चम्मच
बेसन 1 कप
रिफाइंड तेल 3 कप (तलने के लिए)
चाट मसाला चुटकीभर

सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी

Spicy Soya Chunks Recipe | Soya Nuggets | Meal Maker Recipe | Snack Recipe  | Soya Bean Chunks - YouTube

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले सोया को अच्छी तरह से धो लें।फिर आप इनको 1 बर्तन में करीब 10 मिनट तक पानी में भिगोकर रख दें।इसके बाद आप इनको पानी से निकालें और अलग रखकर सूखने के लिए छोड़ दें।फिर आप एक बाउल में सारी सामग्री डालें और मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालें और तेज आंच पर गर्म कर लें।फिर आप सोयाबीन को लेकर तैयार पेस्ट में डुबोकर तेज आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।इसके बाद आप इसको करीब 15 मिनट तक अच्छी तरह से फ्राई करके गैस बंद कर दें।अब आपके टेस्टी और हेल्दी सोयाबीन पॉपकॉर्न बनकर तैयार हो चुके हैं।फिर आप इसको ऊपर से चाट मसाला डालकर गर्मागर्म परोसें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments