Sunday, October 1, 2023
Homeरसोई खाना खजानाबनाए स्नैक में गर्मागर्म चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी नमकपारे,जानें रेसिपी

बनाए स्नैक में गर्मागर्म चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी नमकपारे,जानें रेसिपी

बनाए स्नैक में गर्मागर्म चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी नमकपारे,जानें रेसिपी आज हम आपके लिए नमकपारे बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट और क्रिस्पी होती है। ये गर्मागर्म चाय के साथ बहुत टेस्टी लगती है। ये स्नैक के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े मीठे में बनाए कुछ स्पेशल मीठा स्पेशल मैंगो रबड़ी के साथ,जानें रेसिपी

नमकपारे रेसिपी

Namak Para Recipe: How to make Namak Para Recipe at Home | Homemade Namak  Para Recipe - Times Food

यह खाने में बहुत ही टेस्टी एंड क्रिस्पी होते है अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और स्नैक में कुछ इंस्टेंट बनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए नमकपारे बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट और क्रिस्पी होती है। इसको आप केवल 15 मिनट में बनाकर घर वालों को खिला सकते हैं। ये गर्मागर्म चाय के साथ बहुत टेस्टी लगती है। ये स्नैक के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। बच्चे भी इसके स्वाद को बेहद पसंद करते हैं और पेटभर खाते हैं,

नमकपारे बनाने की सामग्री

नमकपारे (Namkpare Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Diya  Sawai - Cookpad

मैदा 30 ग्राम
ओट्स पाउडर 20 ग्राम
तेल 5 चम्मच
पानी आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार
अजवाइन आवश्यकतानुसार

नमकपारे बनाने की रेसिपी

Namak Pare in HINDI | Crispy Namak Pare Recipe | How to Make Namak Pare in  Hindi | Nehas Cookhouse - YouTube

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में मैदा डालें।फिर आप इसमें भुना हुआ ओट्स पाउडर छान लें।इसके बाद आप इसमें तेल, पीसी हुई अजवाइन और नमक डालें।फिर आप इसको अच्‍छी तरह से गूंथकर थोड़ी देर सेट होने के लिए रख दें।

इसके बाद आप इसकी लोई का रोल बनाएं और फ्लैट कर लें।फिर आप इनको नमकपारे की शेप में काट लें।इसके बाद आप इसको बेकिंग ट्रे में रखें।फिर आप इसको करीब 5-10 मिनट तक 50 डिग्री पर बेक कर लें।अब आपके टेस्टी और क्रिस्पी नमकपारे बनकर तैयार हो चुके हैं।फिर आप इसको गर्मागर्म चाय के साथ सर्व करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments