12/23/2024

Barely Ka Jhumka: बरेली वालो ने आखिर खोज ही लिया 55 साल पुराना गुम हुआ झुमका देख के आप दंग रह जाओगे साधना का झुमका।

jhumka20_1581241025

1966 में ‘मेरा साया’ नाम की फिल्म का वह गीत…’झुमका गिरा रे’ लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ। अब बरेली का जिक्र होते ही यह सवाल भी होने लगता कि भई झुमका मिला या नहीं…

बरेली ने आखिरकार 54 साल में फिल्म अदाकारा साधना का वह झुमका, जो बरेली के बाजार में खो गया था, उसे तलाश लिया है। 1966 में राज खोसला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरा साया’ का ‘झुमका गिरा रे’ लोगों के बीच काफी चर्चित रहा था। अब बरेली में झुमका तिराहा बनाया गया है। यहां एक पोल पर झुमके की आकृति को बनवाया गया है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है।

बाजार में खोया झुमका! तिराहे में मिला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले स्थित एनएच 24 का जीरो पॉइंट अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसकी वजह है यहां बनाया गया झुमका तिराहा। इस तिराहे से गुजरने वाले लोग खास झुमके को देख उसकी तस्वीर लेने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। यहां कोई झुमके के साथ सेल्फी लेता है तो कोई इसकी अलग-अलग तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करता है।

सिल्वर जुबली पर शुरू किया गया था निर्माण

‘मेरा साया’ फिल्म की सिल्वर जुबली पर इस खास झुमके का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कहा जाता है कि बीडीए के पास इस झुमके को बनाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था तो बरेली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केशव ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। इसके बाद शनिवार को इस तिराहे का उद्घाटन कर दिया गया।

‘हंसी मजाक में दोस्त पूछते थे झुमका मिला या नहीं’

बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पांडेय कहते हैं, ‘मेरी बरेली में पोस्टिंग के साथ मित्रों-शुभचिंतकों द्वारा हंसी-मजाक में हमेशा कहा जाता था कि झुमका मिला या नहीं। आज बरेली का झुमका मिल गया। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर बरेली शहर के प्रवेश मार्ग पर स्थित परसाखेड़ा चौराहे पर आज झुमका स्थापित किया गया और इसका नाम झुमका तिराहा रखा गया।’

झुमका गिरा रे…और मशहूर हो गया बरेली

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस साधना ने ‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में’ गीत को इतनी बखूबी निभाया था कि यह लोगों के बीच चर्चा में आ गया। अब बरेली और झुमका एक दूसरे की पहचान बन गए। बता दें कि ‘मेरा साया’ फिल्म में सुनील दत्त और साधना ने मुख्य भूमिका अदा की थी। इस गीत को आशा भोसले ने गाया था।

यह भी पढ़े : कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,शिमला मिर्च की खेती से किसानों को होंगा अच्छा मुनाफा,जानें पुरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *