Sunday, October 1, 2023
Homebeauty tipesBest Anklet Designs आप भी खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहने ये...

Best Anklet Designs आप भी खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहने ये बेस्ट पायल,के डिज़ाइन

Best Anklet Designs : आप भी खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहने ये बेस्ट पायल पैरों में पायल (Anklet)पहनी जाती है। ऐसा माना जाता है कि यह महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने वाला एक आभूषण (jewellery)मात्र है। अगर आप पायल को सिर्फ आभूषण के तौर पर देखते हैं तो आप गलत हैं।

यह भी पढ़े रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा ऐलान,असिस्टेंट 2023 के आवेदन की शुरुआत

बेस्ट पायल के डिज़ाइन

Latest Payal Designs : मार्केट में खूब चल रही है ये पायल की ये लेटेस्ट  डिज़ाइन

हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए पायल अनिवार्य है।लेकिन क्या आपने सोचा है क्यों ऐसा माना जाता है कि ये पैर एक शादीशुदा(Married) महिला की पहचान होते हैं।इसके अलावा हम आपको बताते हैं कि पायल पहनने का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक भी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको पायल पहनने के महत्व (Importance)और मान्यता के बारे में बताएंगे।

Best Anklet Designs : पायल का इतिहास

बाजार में आ गई है चांदी की पायल की नई डिजाइन, Click to see latest  collection - Uprising Bihar

हील्स की उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी और उस समय (time)भारी पैरों को धन का प्रतीक माना जाता था। यानी अगर कोई महिला भारी हील्स पहनती है तो वह अमीर परिवार से होगी।

Best Anklet Designs : प्राचीन समय में हल्की एड़ियों (ankles)को गरीबी की निशानी के रूप में देखा जाता था। इतना ही नहीं, हम्पी की मूर्तियां यह भी बताती हैं कि पायल सदियों से हमारे आभूषणों का एक महत्वपूर्ण (Important)हिस्सा रही हैं। बता दें कि पायल को कई जगहों पर पतीलु,पायल,गोलसु और नुपुर भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े MP Weather Update मध्य प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट जारी,IMD के अलर्ट ने और बढ़ाई चिंता,

Best Anklet Designs : सोलह श्रृंगार के अंग हैं

Meenakari Payal Design For Daily Use 2023 : इस फेस्टिवल सीजन खरीदें मीनकारी पायल  डिजाइन

पैर महिलाओं के सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा होते हैं। सोलह श्रृंगार में बिंदी, सिन्दूर,चूड़ियाँ,पायल जैसी कई चीज़ें शामिल होती हैं। इसी वजह से शादीशुदा (Married)महिलाएं हमेशा अपने पैरों में पायल पहनती हैं।लेकिन हिंदू धर्म में ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं ही पायल पहनती हैं। पायल महिलाओं के लिए शुभ मानी जाती है। पायल सुहाग के साथ रिलेशनशिप (relationship)में नजर आ रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments