Betul जिले के भीमपुर तहसील में BMO पर बेडटच का लगाया घिनोना आरोप,जाने अपने बचाव में बीएमओ ने क्या दी सफाई

Betul जिले के भीमपुर तहसील में

Betul जिले के भीमपुर तहसील में BMO पर बेडटच का लगाया घिनोना आरोप,जाने अपने बचाव में बीएमओ ने क्या दी सफाई अपनी लापरवाहियों के चलते बीएमओ की नजर में आने से इन 13 सेक्टर सुपरवाईजरों को नवम्बर का माह का वेतन नहीं दिया। उन पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बेड टच के भी आरोप लगाए है। हालांकि बीएमओ (Bheempur BMO) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इधर नाराज होकर विभाग के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों ने उन पर एफआईआर करने और कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर-एसपी को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि भीमपुर बीएमओ डॉ यादव द्वारा किसी भी कर्मचारी के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किए बगैर वेतन काटा जा रहा है। सभी ने बताया कि 10 से 15 हजार रूपये नियमित एएनएम और 5 हजार रूपये सीएमएचओ का वेतन काटा गया।

Betul जिले के भीमपुर तहसील में BMO पर बेडटच का लगाया घिनोना आरोप ( BMO in Bhimpur tehsil of Etul district was accused of bed-touching)

Betul जिले के भीमपुर तहसील में BMO पर बेडटच का लगाया घिनोना आरोप,जाने अपने बचाव में बीएमओ ने क्या दी सफाई

Read Also: New Mahindra Bolero: महिंद्रा ने लॉन्च की नई Bolero अपने बेहतरीन लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ

जाने क्या है सच्चाई ( know what is the truth)

जिले के भीमपुर तहसील में बताया कि बीएमओ खुद एक संविदा अधिकारी होते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को नौकरी से निकालने एवं नियमितकरण कर्मचारियों को नौकरी से निकालने -निलंबित करने की धमकी देते है। कहा जाता है कि उनका कलेक्टर भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कर्मचारियों ने बताया कि अनमोल पोर्टल पर तकनीकी समस्या होने के कारण डाटा त्रुटिवश अपलोड हो रहा है, जिसकी जांच किए बिना ही बीएमओ कर्मचारियों को प्रताडि़त कर रहे है। सभी की मांग है कि सभी कार्यो की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग में 90 प्रतिशत कर्मचारी पदस्थ है जो अपने घर छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। इसके बावजूद बीएमओ द्वारा अशब्दों का उपयोग कर रहे है। महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने बीएमओ पर बेड टच के भी आरोप लगाए है।

बीएमओ का कहना क्या है जाने ( Know what BMO has to say)
भीमपुर के बीएमओ का कहना ये है की लापरवाही के चलते वेतन में की गयी कटौती , इसलिए बेड टच का झूठा आरोप लगाया है। यदि बेड टच किया है तो कर्र्मचारी को सबूत भी देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *