12/23/2024

Betul News: जेल से छूटते ही फिर धड़ाधड़ करने लगे चोरियां,2 लाख के माल समेत पुलिस ने दबोचा

Betul News:

Betul News: बैतूल जिले के थाना शाहपुर अन्तर्गत ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार धुर्वे एक शातिर चोर है। पूर्व में चोरी के मामले में जेल में रहा चुका है। जेल से छूटते ही वह पुनः चोरी की घटना को अन्जाम दे रहा था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।विगत 7 जनवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोहदा के ग्राम चिल्लौर में राजकुमार अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भौंरा द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही टीम बनाकर चिल्लौर के लिये रवाना की गई। जहाँ रिश्तेदार के घर दबिश देकर शातिर चोर राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

Betul News: जेल से छूटते ही फिर धड़ाधड़ करने लगे चोरियां,2 लाख के माल समेत पुलिस ने दबोचा

Betul News: जेल से छूटते ही फिर धड़ाधड़ करने लगे चोरियां,2 लाख के माल समेत पुलिस ने दबोचा

01 अक्टूबर 2022 की रात में पतौवापुरा में नरेश मालवीय की किराना दुकान घुसकर की थी चोरी

पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि उसने 01 अक्टूबर 2022 की रात में पतौवापुरा में नरेश मालवीय की किराना दुकान में घुसकर दुकान के अन्दर रखी नीले रंग की टीवीएस अपाचे जिस पर सफेद पट्टे हैं, 4 तेल की कुप्पी 15-15 लीटर वाली एवं नगदी रूपये चोरी किए। मगरडोह में रामपाल की आटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास करना तथा भौंरा की आटो पार्ट्स की दुकान में सीट तोड़कर आटो पार्ट्स की चोरी करना स्वीकर किया। उसने बताया कि आटो पार्ट को कचरू मर्सकोले को बेच दिए हैं।

Read Also:

Betul News: जेल से छूटते ही फिर धड़ाधड़ करने लगे चोरियां,2 लाख के माल समेत पुलिस ने दबोचा

इसके साथ ही थाना शाहगंज क्षेत्र से एक टीवीएस मोटर सायकल चोरी करना भी बताया। आरोपी राजकुमार व कचरू मर्सकोले से TVS अपाचे, टीवीएस फिनिक्स एवं आटो पार्टस व 4 तेल के केन कुल मशरूका करीब 2 लाख 75 हजार का बरामद किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में एसएन मुकाती थाना प्रभारी थाना शाहपुर, एसआई इरफान कुरैशी चौकी प्रभारी भौरा, एएसआई नरेन्द्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक विनय, शिवेन्द्र, प्रवेश राजवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *