Betul News: वन विभाग ने पकड़ा अवैध सागौन बाइक छोड़ के भागे सगों की तस्करी करने वाले आरोपी
Betul News: दक्षिण वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ विजयानन्तम टीआर (भावसे) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आठनेर परिक्षेत्र में मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर वन गश्ती की गई। गश्ती के दौरान पानधरि के जंगल के समीप नाले में अवैध सागौन की चरपटों को छुपाकर रखा हुआ पाया गया।
Betul News: वन विभाग ने पकड़ा अवैध सागौन बाइक छोड़ के भागे सगों की तस्करी करने वाले आरोपी
गश्ती दल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध सागौन चरपट 34 नग जप्त की गई तथा विधिवत रूप से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वन विभाग द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़िए :- Ladli Behana Yojana: लाड़ली बहना योजना लिस्ट को लेकर बड़ी अपडेट
कार्यवाही करने वाली टीम में उपवनमंडलाधिकारी मुलताई संजय साल्वे, परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर, मंगल सिंह सिकरवार, परिक्षेत्र सहायक हीरादेही, वनरक्षक खेलेन्द्र राहंगडाले, दिलीप नर्रे, संजुलाल उईके दैनिक वेतन भोगी, अब्दुल करीम, बिसन वाड़िवा सुरक्षा श्रमिक तथा वाहन चालक नूर मोहम्मद का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़िए :- SSY : अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि में खोला है तो कराये ये काम नहीं तो बंद हो जायेंगा खाता
तीन दिन पूर्व 2 फरवरी को वन विभाग के गश्ती दल ने मुलताई परिक्षेत्र के सरई ग्राम में लगभग 11:30 बजे रात्रि गश्ती करते समय एक हीराहोण्डा मोटर सायकिल बिना पंजीयन नंबर के अवैध सागौन चरपट 02 नग जप्त की है।
परिक्षेत्र सहायक डी.एस. परिहार ने बताया आरोपी गश्ती दल को देखकर मोटर सायकिल एवं अवैध सागौन चरपट को छोड़कर भाग गया। आरोपी की तलाश जारी है। मौके पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।