September 8, 2024

Bhakshak Trailer:बच्चियों को शैतान से बचाने के मिशन में बनेंगी रिपोर्टर, बालिका गृह कांड का होगा भंडाफोड़!

Bhakshak Trailer:बच्चियों को शैतान से बचाने के मिशन में बनेंगी रिपोर्टर, बालिका गृह कांड का होगा भंडाफोड़!,भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगी जो लड़कियों के मामले का खुलासा करती है। ट्रेलर में भूमि पेडनेकर को कहीं से इस बालिका गृह के बारे में पता चलता है और वह इस मामले की जांच शुरू कर देती हैं. यहां संजय मिश्रा उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को न्याय दिलाने के लिए भी कमर कस ली. लेकिन इस दौरान धरती पर लगातार खतरा मंडराता रहता है.

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. सीआईडी के आदित्य श्रीवास्तव यहां विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं. वह इस बालिका गृह का मुखिया है जिसकी देखरेख में यह चलता है। यहां लड़कियों के साथ गंदी हरकतें और रेप जैसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देता। अगर पड़े भी तो इस पचड़े में कोई नहीं पड़ना चाहता. भक्षक में आपको कई राजनीतिक एंगल भी देखने को मिलेंगे.

Bhakshak Trailer:बच्चियों को शैतान से बचाने के मिशन में बनेंगी रिपोर्टर, बालिका गृह कांड का होगा भंडाफोड़!

Bhakshak Trailer:बच्चियों को शैतान से बचाने के मिशन में बनेंगी रिपोर्टर, बालिका गृह कांड का होगा भंडाफोड़!

लेकिन रिपोर्टर भूमि, जो फिल्म में वैशाली सिंह के नाम से जानी जाती हैं, अपना प्रयास जारी रखती हैं। साथ ही उन्हें बताया जाता है कि उनके ज्यादा बच्चे नहीं हैं और यहां भूमि हमेशा बताई गई लाइन कहती हैं कि कल को वह भी उनकी बच्ची हो सकती हैं. उससे भी कुछ ग़लत हो सकता है. जो कि एक गंभीर और सही बात है. आखिर में भूमि पेडनेकर लोगों से गुहार भी लगाती नजर आती हैं कि क्या उनमें कोई दर्द बचा है या वे भी खाने वाले बन गए हैं.

यह भी पढ़िए: Hyundai Creta करने लगी सबकी छुट्टी लोगो को आ रही जमकर पसंद,देखिये फीचर्स

हम आपको बता दें कि यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। भास्कर ने पुलकित को निर्देशित किया। इसका निर्देशन गौरी खान और गौरव वर्मा ने किया था। ट्रेलर की तारीफ हो रही है. न सिर्फ भूमि पेडनेकर की एक्टिंग के लिए बल्कि फिल्म में एक ऐसे मुद्दे को पेश करने के लिए भी जो कहीं खो गया था। लड़कियों पर आधारित फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं और नेटफ्लिक्स की प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *