12/22/2024

भोपाल में आई रवीना टंडन: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से नाराज

भोपाल में आई रवीना टंडन

भोपाल में आई रवीना टंडन: भोपाल में चल रहे इंटरनेशनल वन मेले में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आई हैं। (STR) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टाइगर मूवमेंट एरिये में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रवीना नाराज थीं। उनसे वन मंत्री विजय शाह ने खुद बात की और वे मेले में आने के लिए मान गईं। बतौर वन विभाग की मेहमान बनकर वे आई हैं।

भोपाल में आई रवीना टंडन: STR में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से नाराज

टाइगर के करीब जाने के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गलत स्टोरी थी। मुझे MP सरकार ने बतौर वाइल्ड लाइफ के लिए ब्रांड एंबेसडर इनवाइट किया है। कोई कंट्रोवर्सी नहीं है।

Read Also: इंस्टाग्राम पर अज्जू बनकर हिन्दू लड़कियों को अपने जाल में फसाता है मुस्लिम शख्स,लेकिन बजरंग दल से नहीं बच पाया

भोपाल आने की जानकारी रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर भी दी। उन्होंने मेले में मुख्य अतिथि बनकर आने पर खुशी जताई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक पुष्कर सिंह के लेटर को भी अपलोड किया है।

भोपाल में आई रवीना टंडन: STR में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से नाराज

कबीर कैफे की प्रस्तुति के दौरान मौजूद रहेंगी
रवीना टंडन कबीर कैफे की प्रस्तुति के दौरान मौजूद रहेंगी। रात में यह प्रस्तुति होगी। गुरुवार को ही इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक प्रतियोगिता होगी। इसमें विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी शामिल होंगे। शाम 4 से 6 बजे तक सम्राट म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देगा।

दो दिन में 13 लाख रुपए के उत्पाद बिके
वन मेला लाल परेड ग्राउंड पर चल रहा है। दो दिन में यहां 13 लाख रुपए के वनोपज एवं हर्बल उत्पाद से निर्मित औषधियां लोग खरीद चुके हैं। मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के एडिशनल एमडी विभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि वन मेला में संचालित ओपीडी में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सकीय परामर्श के लिए वन मेले में सुबह के समय 63 और शाम के समय 62 आयुर्वेद चिकित्सक और अनुभवी वैध अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

भोपाल में आई रवीना टंडन: STR में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से नाराज

आज से दो दिनी कॉन्फ्रेंस भी होगी
लघु वनोपज संघ द्वारा वनोपज से आत्म-निर्भरता की थीम पर दो दिवसीय कॉफ्रेंस की शुरुआत गुरुवार को होगी। उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के मुख्य आतिथ्य में कॉफ्रेंस का शुभारंभ होगा। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक और अनुसंधान कर्ताओं सहित नेपाल, इंडोनेशिया और भूटान के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

भोपाल में आई रवीना टंडन: STR में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से नाराज

उत्पादों के प्रति आकर्षण: लघु वनोपज प्र-संस्करण और अनुसंधान केंद्र भोपाल के विन्ध्य हर्बल्स ब्रांड के उत्पाद शहद, च्यवनप्राश और त्रिकुट को उनके प्रभावी असर और गुणवत्ता में अव्वल होने की वजह से मेले में आने वाले लोगों में खरीदी के लिए भीड़ लग रही है। मेले में नर्सरी के औषधीय पौधे खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *