बिजली चोरो का गजब हाल, मीटर डिस्प्ले में डाला एसिड, आने लगा 100 रु बिजली बिल, जानिये बिजली बिल बचाने के अजीब तरीके
बिजली चोरो का गजब हाल, मीटर डिस्प्ले में डाला एसिड, आने लगा 100 रु बिजली बिल, जानिये बिजली बिल बचाने के अजीब तरीके,इस महंगाई में बिजली का बिल भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है। वहीं गर्मियों में बिजली का बिल और ज्यादा आता है। क्योंकि गर्मी से राहत पाने के लिए लोग रात दिन पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज आदि चीजे रहे हैं। जिससे बिजली बिल भी बड़ा लंबा चौड़ा आता है। लेकिन कई लोगों ने अपना टेढ़ा दिमाग चला कर बिजली बिल कम आने का तरीका ढूंढ लिया। जिसमें से एक व्यक्ति ने तो गजब कारनामा ही कर दिया। चलिए जानते हैं उनके कारनामे के बारे में जिसे बिजली विभाग ने पकड़ लिया।
बिजली बिल ना देने के लिए लगाया दिमाग
दरअसल, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ इलाके में कई बिजली चोर पकड़े गए हैं। जिसमें से एक गजब का किस्सा सुनने में आया है। बताया जा रहा है कि वह बिजली बिल ज्यादा नहीं चाह रहा था, जिसके कारण उसने मीटर में सिरिंज घुसा कर डिस्प्ले बटन पर ही एसिड डाल दिया। जिसके वजह से वह खराब हो गया और फिर क्या हर महीने बिजली का बिल मात्र ₹100 आने लगा। जबकि उसके घर में पंखा की तो बात ही छोड़ दीजिये, चार कूलर, दो ऐसी, एक गीजर, फ्रिज और टीवी जैसे कई बिजली से चलने वाले उपकरण चलाए जा रहे थे।
बिजली चोरो का गजब हाल, मीटर डिस्प्ले में डाला एसिड, आने लगा 100 रु बिजली बिल, जानिये बिजली बिल बचाने के अजीब तरीके
जिसका हिसाब लगाया जाए तो 15 किलो वाट का लोड पड़ रहा था। लेकिन फिर भी साल भर से वह व्यक्ति मजे काट रहा था। क्योंकि उसका बिजली का बिल हर महीने से 100रु कट रहा था। इसके बाद बिजली विभाग को शंका हुई कि आखिर इलाके में बिजली बिल तो कम आ रहा है जबकि बिजली का लोड बढ़ता ही जा रहा है। तभी यह दिमाग चल गया कि जरूर बिजली की चोरी हो रही है। क्योंकि जब बिजली लोड ज्यादा है और बिजली का विक्रय यूनिट कम है। जिससे बिजली विभाग बिजली चोरों की पकड़ में निकल गई। जिससे उन्होंने 10 बिजली चोरों को पकड़ा। चलिए जानते हैं महाबिजली चोर के बारें में।
यह भी पढ़े- 85km माइलेज वाली Bajaj CT 125X,जल्द करे बुकिंग
बिजली चोरो की संख्या 10
टीकमगढ़ के आसपास के क्षेत्र में बिजली चोरों की पकड़ाई हुई। जिसमें बिजली चोरों की संख्या 10 है। यानि कि दस मामले सामने आए। जिसमें एक व्यक्ति तो ऐसे थे जिन्होंने बिजली चोरी करके वाटर प्लांट ही चला रहे थे। जी हां आपको बता दे कि उन्होंने एक आरो का प्लांट चलाया हुआ था। जबकि वह सिर्फ उनके घर का कनेक्शन था और उससे वाटर प्लांट का 10 किलोवाट लोड आ रहा था और यह वह बिल्कुल चोरी से चला रहे थे। लेकिन आखिरकार वह बिजली विभाग द्वारा पकड़े गए और प्लांट के संचालक के ऊपर केस दर्ज कर दिया गया है। यह घटना शेखो का मोहल्ला की है। जहां बिजली को लेकर इतना बड़ा कांड सामने है।