12/22/2024

Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु के जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने किया खास पोस्ट,बोले-तुम मेरे लिए सब कुछ हो1

2023_1image_09_24_584313308bipashabasu-ll

Bipasha Basu Birthday: आज बिपाशा बासु अपना जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर कई खास स्टार्ट ने उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया है.

आपको बता दें कि अजनबी से बिपाशा बसु ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में काफी नाम और शोहरत कमाई।बिपाशा बसु ने हॉरर फिल्मों में काम किया है और उनके सबसे सुपरहिट हॉरर फिल्म राज है जिसमें उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है।

Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु के जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने किया खास पोस्ट,बोले-तुम मेरे लिए सब कुछ हो
  • Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु के जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने किया खास पोस्ट,बोले-तुम मेरे लिए सब कुछ हो

आपको बता दें कि बिपाशा बसु का कई लोगों के साथ नाम जुड़ चुका लेकिन उन्होंने अपने से 4 साल छोटे एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की। करण सिंह ग्रोवर के साथ उनका रिश्ता बहुत ही खास है और दोनों में काफी प्यार देखने को मिलता है।

Also Read:Kanjhawala Case:अंजली की दोस्त निधि को लेकर हुआ हुए खुलासे,पहले ही परिवार ने कर दिया है घर से बेदखल,निधि पर है केस दर्ज

करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा को किया बर्थडे विश

आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु बॉलीवुड के टॉप कपल्स में आते हैं। दोनों हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। आज बिपाशा बसु के जन्मदिन के अवसर पर करण सिंह ग्रोवर ने उन्हें खास तरीके से जन्मदिन विश किया है और अपनी लेडी लव को अपने साथ रहने के लिए कहा है।

Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु के जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने किया खास पोस्ट,बोले-तुम मेरे लिए सब कुछ हो

Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु के जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने किया खास पोस्ट,बोले-तुम मेरे लिए सब कुछ हो

इस पोस्ट के साथ करण ने लिखा है कि- ‘जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक को मेरे प्यार, आपके जीवन में हर पल खुशियों से भरा रहे और हमेशा प्रकाश की तरह आप चमकती रहें. आपके सारे सपने सच हों, ये साल का सबसे अच्छा दिन है. मैं आपको बोलने से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय लव बेबी स्वीटी, तुम मेरे लिए सब कुछ हो.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *