Bridal Clutch Designs 2024: ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में डाल देंगा जान
Bridal Clutch Designs 2024: ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में डाल देंगा जानलड़कियां खासतौर पर अपने लुक पर ज्यादा ध्यान देती हैं। बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो इसके लिए लड़कियां सिर से लेकर पैर तक के लिए बेहद बारीकी से हर चीज को डिजाइन करवाती हैं। ऐसे में लुक को कंप्लीट करने के लिए लड़कियां क्लच को कैरी करती हैं।
Bridal Clutch Designs 2024: ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में डाल देंगा जान
जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं क्लच के कुछ ऐसे डिजाइन जो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही बताएंगे किस तरह की ब्राइडल ऑउटफिट के साथ कैसे क्लच लगते हैं स्टाइलिश।
मोती और सितारों से भरा ये क्लच आप अपनी मेहंदी या शादी के दिन के लिए कैरी कजर सकती हैं। इस तरह का क्लच
आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा क्लच आप मॉव कलर की ब्राइडल ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं
ऐसा क्लच आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इस तरीके का क्लच आप कॉकटेल से लेकर शादी के दिन के लिए भी कैरी कर सकती हैं।
बता दें कि आजकल स्टोन और शैल वर्क काफी पसंद किया जाने लगा है।