काले मूली की खेती से चमकेंगी किस्मत,होंगा तगड़ा मुनाफा जानें पुरी जानकारी
काले मूली की खेती से चमकेंगी किस्मत,होंगा तगड़ा मुनाफा जानें पुरी जानकारी आपकी जानकारी के लिए बता दे की सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में सभी विटामिन और फाइबर मिलता है।हमारे देश में ज्यादातर लोग पराठे बनाने या फिर सलाद के रूप में सफ़ेद मूली का ही उपयोग करते है।
काले मूली की खेती से चमकेंगी किस्मत,होंगा तगड़ा मुनाफा जानें पुरी जानकारी
काले मूली की खेती
लेकिन क्या आपको पता है की सफ़ेद मूली के मुकाबले काले मूली हमारे सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है।तो आइये हम आपको आज काली मूली की खेती के बारे में।क्योंकि इसकी खेती कर कई किसान तगड़ा मुनाफा कमा रहे है।आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
काली मूली है सेहत के लिए फायदेमंद
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें विटामिन-बी 6,थियामिन,प्रोटीन, विटामिन-ई और फाइबर सहित कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.साथ ही काली मूली फ्लू से भी शरीर को बचाता है।काली मूली सिर्फ बाहर से काली होती है लेकिन अंदर से यह सफेद मूली की तरह ही होती है।और इसका स्वाद भी बिल्कुल सफेद मूली की तरह ही होता है।केवल ये देखने में शलजम की तरह होता है.वहीं इसे खाने से शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े पत्ता गोभी की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका
जानें कैसे करें काली मूली की खेती
आपकी जानकारी के लिए बता दे की काली मूली की खेती भी सफेद मूली की तरह ही की जाती है।इसके लिए सबसे पहले खेत में खाद के रूप में गोबर बिखेर दिया जाता है।इसके बाद खेत की कई बार जुताई करना होता है।फिर पाटा चलाकर खेत को समतल किया जाता है।इसके बाद क्यारी बनाकर बीज की बुवाई कर दे।और साथ ही खेत में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होना चाहिए।क्योंकि खेत में पानी का भराव होने पर फसल ख़राब हो सकती है।
काली मूली से होने वाला मुनाफा
काले मूली की खेती से चमकेंगी किस्मत,होंगा तगड़ा मुनाफा जानें पुरी जानकारी
अगर आप एक एकड़ में काली मूली की खेती कर रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपको 25 से 30 हजार रुपये की लागत आ जाएगी।और फिर दो महीने बाद आप काली मूली बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं।खास बात यह है कि आप एक एकड़ में 70 से 80 क्विंटल तक मूली का उत्पादन आसानी से कर सकते हैं। और बाजार में काली मूली के दाम 1000 रुपये क्विंटल है। ऐसे में आप 80 क्विंटल मूली बेचकर 80 हजार रुपये की कमाई आसानी है। आसानी से कर स