CBI जांच पर पूछे ये 7 सवाल,रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

CBI जांच पर पूछे ये 7 सवाल,रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। हादसे में मौतों के आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेल मंत्री और भाजपा पर निशाना साधा था। अब कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से रेल हादसे और हादसे की सीबीआई से जांच कराने को लेकर सात सवाल पूछे हैं।

CBI जांच पर पूछे ये 7 सवाल,रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस के आधिकारी ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने रेल बजट से रेलवे में तीन लाख से ज्यादा खाली पदों पर सवाल उठाए हैं।

CBI जांच पर पूछे ये 7 सवाल,रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

ये हैं कांग्रेस के सात सवाल

1. कांग्रेस प्रवक्त सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा है कि क्या CBI पता करेगी कि ट्रैक की मरम्मत और नए ट्रैक बिछाने का बजट जो 2018-19 में 9607 करोड़ था, वो 2019-20 में घटकर 7417 करोड़ क्यों हुआ?

2. उन्होंने पूछा है कि क्या CBI ये ढूंढेगी कि रेल चिंतन शिविर में जब हर जोन को सुरक्षा पर बोलना था, वहां सिर्फ एक ही जोन को क्यों बोलने दिया गया। इस शिविर में सारा ध्यान ‘वंदे भारत’ पर ही केंद्रित क्यों था?

3. क्या CBI मालूम करेगी, CAG की रिपोर्ट में जिक्र है कि 2017 से 21 के बीच 10 में से करीब 7 हादसे ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारण हुए थे। इसके बाद भी ईस्ट कोस्ट रेलवे में सुरक्षा के लिए ट्रैक मेंटिनेंस का परीक्षण क्यों नहीं हुआ?

4. क्या CBI ये पता लगाएगी कि राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष की फंडिंग 79% कम क्यों की गई है?

5. क्या CBI मालूम करेगी कि राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष को सालाना 20,000 करोड़ का बजट क्यों आवंटित नहीं हुआ, जैसा कि केंद्र की भाजपा सरकार वादा था?

6. क्या CBI यह ढूंढेगी कि 3 लाख से ज्यादा पद रेलवे में खाली क्यों हैं?

7. क्या CBI पता करेगी कि लोको चालक से 12 घंटे से ज्यादा की ड्यूटी क्यों कराई जा रही है?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की थी सीबीआई जांच की बात

बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को हादसे की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही थी। रेल मंत्री ने मीडिया के सामने कहा था कि रेलवे बोर्ड ने मामले की जांच सीबीआई को देने की सिफारिश की है। रेल मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *