Chacha Ka Viral Video: चचा को चढ़ा Reels का खुमार,स्टैंड पर ही करने लगे उछल कूद,देख कर रोक नहीं पाएंगे हसी
Chacha Ka Viral Video: आजकल हर कोई चाहता है फेमस होना, इसलिए जो मन में आता है वहीं अजीबो-गरीब हरकत करते नजर आता है। अब इन चाचाजी को देख लीजिए, जो बस स्टैंड पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे है। चाचा जी का इधर-उधर उछल कुद करने वाला यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
Chacha Ka Viral Video: चचा को चढ़ा Reels का खुमार,स्टैंड पर ही करने लगे उछल कूद,देख कर रोक नहीं पाएंगे हसी
वीडियो में आप देखेंगे कि बस स्टैंड पर खंभे से पीठ लगाकर एक चचा खड़े हैं। अचानक गाना बजते हीं उनके अंदर ना जाने कौन सी खुशी की लहर आ जाती है और सभी के सामने डांस करने लगते हैं। दरअसल वीडियो में चचा जो करते दिख रहे हैं उसे डांस भी नहीं कह सकते हैं। अचानक खुशी मिलने से इंसान जैसे झूमने लगता है, ठीक वैसा ही चचा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर इतना समझ में आता है कि चचा ने रील के लिए यह सब किया है जो अब वायरल हो रहा है।