12/23/2024

चलती कार में क्या आप भी करते हैं एसी स्विच ऑफ और ऑन,अब यह पड़ेगा भुगतना

Best-Way-to-use-car-AC-1

मानसून में हमें एसी वेंट बंद नहीं करने चाहिए। एसी चलाते हुए थोड़ी हवा बाहर की भी कार के अंदर आने दें। हवा की दिशा विंडशील्ड की तरफ मोड़ दें।

यह भी पढ़े Hyundai का बड़ा धमाका,दीवाली पर लॉन्च करेगी Adventure,जानें डिटेल

चलती कार में क्या आप भी करते हैं एसी स्विच ऑफ और ऑन,

Car AC की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

Best Way to use car AC: बारिश और उमस के समय कार में एयर कंडीशनर चलाने के कुछ देर के बाद ही ठंड लगने लगती है। अगर हम एसी को बंद करते हैं तो फिर गर्मी लगती है और पसीने आते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि नमी के मौसम में क्या है कार एसी चलाने का सही तरीका

चलती कार में कभी भी एसी को बार-बार बंद और चालू नहीं करना चाहिए

अव्वल तो हमें चलती कार में कभी भी कार के एसी को बार-बार बंद और चालू नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कार की पेट्रोल खपत कतई कम नहीं होती है। बल्कि इससे खपत बढ़ने के चांस की बढ़ते हैं। दरअसल, बार-बार एसी को बंद करने और फिर चालू करने पर चलती कार में हम अचानक इंजन पर दबाव बढ़ाने का काम करते हैं।

इंजन को पूरी पावर और टॉर्क जेनरेट करने में आती है परेशानी

Car AC Tips: इन पांच बातों से चलता है पता कि खराब होने वाला है आपकी कार का  एसी | How to check car AC Failure know top 3 reasons | TV9 Bharatvarsh

इंजन के पार्ट्स पर इसका असर होता है। एसी समेत इंजन के अन्य पार्ट्स के जल्दी खराब होने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं इससे कार की माइलेज भी कम होती है। बार-बार इंजन पर प्रेशर पड़ने पर इंजन क्षमता कम होती है। इससे इंजन को पूरी पावर और टॉर्क जेनरेट करने में परेशानी होती है, जिसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है।

यह भी पढ़े पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई CET Mains पर रोक,HSSC को दोबारा बनानी होगी मैरिट लिस्ट

बारिश व उमस में अपनाएं यह ट्रिक

Car Ac:कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन  से होगा काम - Car Ac Tips What Does Air Recirculation Button Do In Car

अब सवाल यह है कि बारिश व उमस में हम क्या करें। दरअसल, सबसे पहले हमें कार के एसी का टेंप्रेचर तय करना चाहिए। कई कारों में यह काम मैनुअल तो कई कार इसके ऑटोमेटिक फीचर से लैस होती है। यह क्लाइमेट कंट्रोल अपने-आप की कार के अंदर के तापमान को मेंटेन करता है। मैनुअल ऑप्शन में आप अपनी जरूरत के हिसाब से 24 या फिर 25 डिग्री सेल्सियस इस कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *