September 8, 2024

चपरासी की जॉब के लिए इंजीनियर्स की लाइन,बताया क्यों सबसे अच्छी है यह नौकरी

चपरासी की जॉब के लिए इंजीनियर्स की लाइन

चपरासी की जॉब के लिए इंजीनियर्स की लाइन

Kerala Job News:चपरासी की जॉब के लिए इंजीनियर्स की लाइन केरल के एर्नाकुलम जिले के सरकारी कार्यालय में करीब 23 हजार रुपये वेतन वाली चपरासी की नौकरी के लिए बीटेक किए लोगों ने भी आवेदन किया है।

इंजीनियर्स की लाइन,

madhya pradesh unemployed youth crowd gathered in shivpuri civil court for  peon job, watch video : चपरासी की नौकरी के लिए कोर्ट के बाहर बेरोजगारों का  मेला, युवकों ने कहा- हमें सरकारी

Kerala News: बेरोजगार युवा अपनी योग्यता के अनुसानर नौकरी की तलाश में जुटे रहते हैं, लेकिन हैरानी तो तब होती है जब लोग अपनी योग्यता से काफी नीचे जाकर भी नौकरियों के लिए आवेदन करने लगते हैं। न सिर्फ आवेदन करते हैं बल्कि नौकरी पाने के लिए पूरा जी जान लगा देते हैं। हो भी क्यों न, ‘कुछ नहीं’ से तो ‘कुछ’ अच्छा होता है।

यह भी पढ़े Job Alert हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 312 पदों पर निकली बंपर भर्तियां,जानिए कैसे करें आवेदन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक

madhya pradesh unemployed youth crowd gathered in shivpuri civil court for  peon job, watch video : चपरासी की नौकरी के लिए कोर्ट के बाहर बेरोजगारों का  मेला, युवकों ने कहा- हमें सरकारी

ऐसा ही एक मामला देश के सबसे शिक्षित राज्य केरल से आया है। यहां 23,000 रुपये की चपरासी की नौकरी के लिए इंजीनियरों तक ने आवेदन किया है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इसके लिए शैक्षिणिक योग्यता सिर्फ 7वीं पास मांगी गई थी।इसमें दूसरी योग्यता यह थी कि आवेदन करने वाले को साइकिल चलानी आनी चाहिए।अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के एर्नाकुलम जिले के सरकारी कार्यालय में करीब 23 हजार रुपये वेतन वाली चपरासी की नौकरी के लिए बीटेक किए हुए लोगों ने भी आवेदन किया है। इसके लिए हुए साइकिल राइडिंग टेस्ट को 101 उम्मीदवारों ने पास कर लिया है।

योग्यता के अनुसानर नौकरी

चपरासी के 92 पदों पर 8वीं पास के लिए भर्ती, फॉर्म खरीद रहे Mphil, Phd -  Unemployment In India, Phd Holders Applying Fro Peon Recruitment - Amar  Ujala Hindi News Live

एक उम्मीदवार ने इस नौकरी के लिए आवेदन करने की वजह के बारे में बताते हुए कहा कि यह नौकरी सुरक्षित है और इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं है, इसके अलावां इसमें टेंशन नहीं है। इतना ही नहीं सैकड़ों युवा इस नौकरी को पाने के लिए लाइन में धक्का मुक्की करते देखे गए। इसके लिए कई किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई थी।
बता दें कि बढ़ती जनसंख्या के साथ ही देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इतनी बड़ी आबादी को उसकी योग्यता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराना संभव भी नहीं है। नौकरी नहीं मिलने की वजह से आए दिन तमाम युवा डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इस वजह से घर चलाने के लिए उन्हें मजबूरी में कोई भी काम करना पड़ता है। ज्यादातर युवा सिक्योर जॉब की तलाश में रहते हैं, लेकिन जैसे -से समय बीतता जाता है और नौकरी नहीं मिलती तो उनकी हताशा बढ़ती जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *