चीकू की खेती बना देंगी किसानों को लखपति,कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा,जानें करने का तरीका
चीकू की खेती बना देंगी किसानों को लखपति,कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा किसान भाइयो को चीकू की खेती बना देंगी धनवान, कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा,देखे पूरी डिटेल्स आज आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में बताने जा रहे है जो पुरे साल डिमांड में रहता है।
चीकू की खेती से लखपति होंगे
आप अगर चीकू की खेती करेंगे तो आपको किसी भी तरह का चिंता नहीं होगा और आप बहुत ही जल्दी अमीर बन जाएंगे. चीकू बहुत ही महंगा पर है और हर जगह उसकी मांग देखने को मिलती है.तो आज हम आपको इसकी खेती से जुडी कुछ बाते बताएंगे। साथ ही इससे होने वाली तगड़ी कमाई की भी जानकारी प्रदान करेंगे
चीकू की खेती बना देंगी किसानों को लखपति,कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा
यह भी पढ़े किसानो के लिए लाभ का जरिया बनी हल्दी की खेती,कम लागत में होगा तगड़ा उत्पादन,जानें इसे करने का तरीका
जानिए कैसे करे चीकू की खेती
बता दे की चीकू की खेती उतनी मुश्किल भी नहीं है जितना इसके बारे में अनुमान लगाया जाता है।आप भी इसकी खेती करना चाहते है तो इसकी कुछ वेरायटी बता दे जो अधिक मात्रा में उगाते है री पट्टी, झूमकिया, काली पट्टी,पीली पट्टी,ढोला दीवानी,बारामासी और क्रिकेट वाल आदि किस्में अधिक उगाई जाती है।चीकू की खेती के लिए, अच्छी तरह से तैयार ज़मीन की आवश्यकता होती है।मिट्टी को भुरभुरा करने के लिए 2-3 बार जोताई करके ज़मीन को समतल करें।इन किस्मो में कम समय अधिक पैदावार देखने को मिलती है।
चीकू में मौजूद होते है कई सारे पोषक तत्व
आपकी जानकारी के लिए बता दे की चीकू में प्रोटीन, वसा,फाइबर, खनिज लवण, कैल्शियम और आयरन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है और इसका प्रयोग खाने के साथ-साथ जैम व जैली आदि बनाने में प्रयोग किया जाता हैं।जिससे इसका दाम बहुत अधिक हो जाता था और उस समय लोग इस फल के फायदों के बारे में जानते भी नहीं थे। तो कोई इसे नही खरीदता था।परंतु आज हर बीमारी में डॉक्टर भी इस चीकू के फल को खाने की सलाह देते है।लोगो को आज इस फल के फायदे समझ आ गए है। जिसके कारण इसकी डिमांड में बढ़ोतरी हुई है।
चीकू की खेती बना देंगी किसानों को लखपति,कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा
चीकू की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा
अगर चीकू से होने वाले मुनाफ़ेक़ी बात करे तो बता दे की एक पेड़ से सालाना हर साल 130 किलोग्राम फल मिल जाते हैं।मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से चीकू को 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर बेचा जाता है. जानकारी के मुताबिक तीन हेक्टेयर भूमि में लग रहे 300 पौधो में प्रति वर्ष चीकू के फल का उत्पादन 20 टन के आस पास होता है. इस खेती से किसान को सालाना कमाई 8 लाख रुपये तक कमाई कर सकते है। जिसकी मदत से किसनो को इससे सालना लाखो का फायदा देखने को मिल सकता है।