चॉकलेट खाने के लिए अब नहीं पड़ेगी दुकान जाने की जरूरत,घर पर ऐसे बना सकते हैं चॉकलेट

चॉकलेट खाना कैसे पसंद नहीं होता है हर ग्रुप के लोग चॉकलेट जरूर खाते हैं.चॉकलेट खाना हर लोगों को पसंद होता है लेकिन जब भी चॉकलेट खाने की बात आती है तो लोग दुकान जाने के बारे में सोचते हैं.

लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने घर पर ही आसानी से चॉकलेट बना सकते हैं. जी हां सही सुना आपने आज हम आपको घर पर ही आसानी से चॉकलेट बनाने की विधि बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं घर पर आप कैसे आसानी से बना सकते हैं चॉकलेट….

चॉकलेट खाने के लिए अब नहीं पड़ेगी दुकान जाने की जरूरत,घर पर ऐसे बना सकते हैं चॉकलेट

होममेड चॉकलेट की सामग्री

  • 160 ग्राम सेमी स्वीट चॉकलेट
  • 2 टेबल स्पून दूध
  • 1/2 कप नट्स, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून वनीला/आमंड एसेंस
  • ग्रीस प्लेट चॉकलेट रखने के लिए

होममेड चॉकलेट बनाने की वि​धि

1.

एक पैन में चॉकलेट और दूध डालें।

2.

एक बड़े पैन में पानी उबाल लें और आंच को बंद कर दें।

चॉकलेट खाने के लिए अब नहीं पड़ेगी दुकान जाने की जरूरत,घर पर ऐसे बना सकते हैं चॉकलेट

3.

तुंरत चॉकलेट वाले पैन को इस गर्म पानी के ऊपर रख दें और धीरे-धीरे इसे चलाएं जल्दी ही चॉकलेट पिघलने लगेगी।

4.

जब यह मिश्रण अच्छे से मिल जाए तो पैन को हटा लें।

Also Read:Breakfast Recipe:10 मिनट में आसानी से बनाएं इंदौरी पोहा,पेट के लिए होता है बेहद सुपाच्य

5.

इसमें वनीला एसेंस मिलाएं।

6.

इसमें नट्स मिलाएं और चम्मच भरकर इस मिश्रण को ग्रीस प्लेट में डाले और इसे सेट होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *