Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार बेस्ट फीचर्स,धासु लुक के साथ,देखें कीमत
Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार जिसमे शक्तिशाली बैटरी,धासु लुक के साथ धाकड़ फीचर्स मिलेंगे।Citroen eC3 Electric Car को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है,इस नई इलेक्ट्रिक कार में 107किमी / घंटा की टॉप स्पीड मिलने वाली है।
Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार
और इसमें आपको जेस्टी ऑरेंज,प्लैटेनियम ग्रे ,जेस्टी ऑरेंज के साथ पोलर वाइट, स्टील ग्रे के साथ पोलर वाइट और प्लैटिनम ग्रे के साथ ज़ेस्टी ऑरेंज जैसे जबरदस्त कलर कॉम्बिनेशन मिलने वाले है। इस कार का कुल वजन 1316 किलोग्राम के साथ बूट स्पेस 315 लीटर का मिलने वाला है।
Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार बेस्ट फीचर्स,धासु लुक के साथ,देखें कीमत
Citroen eC3 Electric Car में मिलेंगे शक्तिशाली बैटरी
Citroen eC3 Electric की कार में आपको 29.2 KWh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है ,जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर मिलता है।इस इलेक्ट्रिक कार में 57hp की पॉवर और 143nm पीक ट्रार्क जनरेट होता है।आपको बता दे की ये नई इलेक्ट्रिक कार में कुछ ही सेकेंड में 8-किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है ,और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है।साथ में आपको इस इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के लिए 15A सॉकेट में प्लग का इस्तेमाल करने पर बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए कुछ ही मिनटों की जरुवत होती है।
यह भी पढ़े Yamaha की धांसू बाइक,बेस्ट फीचर्स लुक के साथ दमदार इंजन,देखे कीमत और माइलेज
Citroen eC3 Electric Car में है ,धासु लुक
Citroen eC3 Electric की कार के धासु लुक के बारे में बात करे तो इसमें फ्रंट राइट फेडर पर चार्जिंग पोर्ट को जोड़ा गया है,इस इलेक्ट्रिक कार की लम्बाई 3981 mm ,चौड़ाई 1733 mm और ऊंचाई 1586 mm के साथ व्हीलबेस 2540 mm भी मिलने वाला है।जिससे नई इलेक्ट्रिक कार बहुत शानदार लुक दिखाई देता है। और इस कार में पीछे की सीट में लेगरूम है,जबकि छोटी व्हीलबेस कार को कम्फर्टेबले बनती है।
Citroen eC3 Electric Car के है ,धाकड़ फीचर्स
Citroen eC3 Electric की कार में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो ,एप्पल कारप्ले स्पोर्ट का 10.2 इंच टच स्क्रीन ,हाईट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट ,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ,प्रीमियम साउंड सिस्टम,ईबीडी के साथ एबीएस और डुअल एयरबेग जैसे कई धाकड़ फीचर्स भी मिलने वाले है।साथ ही इस नई इलेक्ट्रिक कार में हैचबैक रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एमर्जेन्सी सर्विसेस की कॉल , केनेक्टिविटी के लिए दो एप्प-my citroen connect और C-BUDDY , 4-स्पीकर ,डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर ,रियर कैमरा और क्रूज कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्ट्रीरिंग व्हील दिया गया है।
Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार बेस्ट फीचर्स,धासु लुक के साथ,देखें कीमत
Citroen eC3 Electric Car की कीमत जानिए
Citroen eC3 Electric Car की कीमत 11.50 लाख रूपये तक हो सकती है ,इस इलेक्ट्रिक कार में आपको तीन वेरियंट ईसी3 लाइव की कीमत 11.61 लाख , ईसी3 फील की कीमत 12.49 लाख और ईसी3 फील ड्युयल टोन की कीमत 12.79 लाख रूपये रखी गई है