12/22/2024

Cleaning Tips: मात्र 1 रुपये में चमक जाएगी ये कोयले से भी काली कढ़ाही

Cleaning Tips

Cleaning Tips

Cleaning Tips: मात्र 1 रुपये में चमक जाएगी ये कोयले से भी काली कढ़ाही,खाना बनाने के लिए कढ़ाई का इस्‍तेमाल लगभग सभी घरों में होता है। लेकिन इसकी सबसे खराब बात यह है कि ये खाना बनाने के बाद जल्‍दी-जल्‍दी गंदी हो जाती है। कढ़ाई में लगे कालेपन को हटाना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो जाता है। इन्हें रगड़-रगड़ कर साफ करने से भी इनका कालापन दूर नहीं होता और इन्हें देखकर ही गुस्सा आने लगता है। अगर आप भी कढ़ाई के इस कालेपन से परेशान है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

Cleaning Tips: मात्र 1 रुपये में चमक जाएगी ये कोयले से भी काली कढ़ाही

ऐसे निकाले कालापन

  • कोयले से भी काली कढ़ाई की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले शैंपू में बेकिंग सोडा मिला देना है।
  • फिर शैंपू और बेकिंग सोडा के घोल को आप कढ़ाई में डालकर एक घंटे तक रखें।
  • कितनी भी गंदी कढ़ाई क्यों ना हो इस घोल से कढ़ाई का दाग निकल जाएगा।
  • फिर आपको गर्म पानी की मदद से अपने कढ़ाई की सफाई करनी चाहिए।
  • ऐसे में आपका कढ़ाई नए कढ़ाई की तरह चमकने लगेगा

शैंपू से करें कढ़ाई की सफाई

आप बाल धोने वाले शैंपू की मदद से अपने काली कढ़ाई को मिनटों में साफ कर सकती हैं। सबसे पहले आपको एक बर्तन साफ करने वाला स्पंज लेना है। इसपर एक पैकेट शैंपू को डालना है। फिर इस स्पंज की मदद से आप अपने कढ़ाई की सफाई कर सकती हैं। ध्यान रखें कि ऐसा करने से पहले आपको कढ़ाई को एक घंटे के लिए करीब पानी में भिगोकर रखना है। इसके बाद आप अपने कढ़ाई की सफाई आसानी से कर सकती हैं। इसे साफ करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *