Wednesday, October 4, 2023
Homeरसोई खाना खजानाDark Circle Home Remedies इस तरह डार्क सर्कल से करें चेहरे की...

Dark Circle Home Remedies इस तरह डार्क सर्कल से करें चेहरे की खूबसूरती का बचाव,अपनाएं ये घरेलू उपाय

Dark Circle Home Remedies: डार्क सर्कल के कारण चेहरे की खूबसूरती चली जाती है और चेहरा एकदम मुरझाया हुआ और बेजान सा नजर आता हैं।

चहेरे की खूबसूरती का बचाव

Dark Circle:इन चार घरेलू उपायों से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, जल्द  दिखने लगेगा असर - Best Home Remedies To Remove Under Eye Dark Circles  Naturally - Amar Ujala Hindi News

Dark Circle Home Remedies कई बार कुछ लोगों को आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। जिससे उन्हें लगता है कि वो थका हुआ, बूढ़ा या अनहेल्दी है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। डार्क सर्कल के कारण चेहरे की खूबसूरती चली जाती है और चेहरा एकदम मुरझाया हुआ और बेजान सा नजर आता हैं।

इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी अपनाते हैं,लेकिन इसके लिए सबसे बेस्ट हैं कि आप घरेलू उपाय ही अपनाएं, जिससे आपको कोई नुकसान नहीं हो। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन डार्क सर्कल पर काबू पा सकते हैं।

यह भी पढ़े Amla Lunji Recipe मौसमी बीमारियों से बचे रहने के लिए डाइट में शामिल करें टेस्टी आंवला लौंजी,जानें रेसिपी

इस तरह करें डार्क सर्कल से बचाव

ये हैं आंखों के नीचे कालापन होने के कारण

टी बैग्स बेहतर ऑप्शन

जिन लोगों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गए हैं, उनके लिए टी बैग्स एक बेहद ही शानदार ऑप्शन हैं। इसके लिए आपको कैफीन युक्त चाय की थौलियों को पहले गर्म पानी में रखना हैं और फिर इसके बाद इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।इसके बाद इसे निकाल कर अपनी आंखों पर रख लें और करीब 5 मिनट के बाद इसे आंखों से हटा लें। इससे आपको फायदा मिलेगा और आप इसे नियमित करेंगें तो डार्क सर्कल दूर रहेंगे।

खीरे भी लाभदायक

डार्क सर्कल से बचाव के लिए खीरा भी एक शानदार ऑप्शन हैं। इसके लिए आप खीरे के स्लाइस काट लें और फिर इसे कुछ देर के लिए अपनी आंखों पर रखें। अगर आप ऐसा नियमित करेंगे तो इससे आपको फायदा होगा।

धूप से दूर रहें

धूप शरीर के लिए बेहद जरूरी होती हैं। इससे शरीर को विटामिन डी मिलता है, लेकिन स्किन जरूरत से ज्यादा सनलाइट टैनिंग कर देती है और डार्क सर्कल आ जाते हैं। इसलिए इससे बचाव करना चाहिए।

नींद पूरी करें

डार्क सर्कल दूर करने के 5 आसान और घरेलू उपाय - home remedies to get rid of dark  circles - AajTak

कई बार देखा जाता है कि जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती या फिर वो ज्याद थके रहते हैं, तो उनकी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। इसलिए कभी भी नींद में कमी ना रखें। भरपूर नींद लें और अपने आप को स्वस्थ रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments