Delhi Dragging Case Update: दिल दहला देने वाली दिल्ली की घटना देश की बेटी के साथ दरिद्रता की हद पार,क्या मिलेगा न्याय जाने

Delhi Dragging Case Update:

Delhi Dragging Case Update: फिर हुई देश की बेटी के साथ दरिद्रता की हद पार,जाने क्या मिलेगा न्याय साल के आखरी दिन हुआ देश की बिटिया के साथ ये हादसा 31 दिसंबर की रात में लड़की की स्कूटी को टक्कर मर लड़की को गाड़ी में बिठाकर सिर के बल घसीटते हुए उस ढकी को 10 से 13 km तक घसीटा और उसकी मौत हो गयी,जाने मामला

दिल दहला देने वाली दिल्ली की घटना देश की बेटी के साथ दरिद्रता की हद पार

Delhi Dragging Case Update: दिल दहला देने वाली दिल्ली की घटना देश की बेटी के साथ दरिद्रता की हद पार,क्या मिलेगा न्याय जाने

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुई यह घटना

यह घटना भारत की राजधानी में हुई राजधानी में सुरक्षित नहीं है बेटिया दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में यह घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि उसे कंझावला इलाके में पीसीआर कॉल मिली थी. कार सुल्तानपुर से कंझावला इलाके से करीब 10 किमी तक लड़की को घसीटते हुए ले गई. पुलिस ने बताया की घसीटे जाने की वजह से लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए और उसे काफी चोटें आईं जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लड़की दोनों पैर भी कट गए थे. हालांकि दिल्ली पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है. बताया जा रहा है कि लड़की एक इवेंट कंपनी में काम करती है और वह रात में अपनी ड्यूटी से लौट रही थी.

Read Also: डिंडोरी न्यूज़: जानवरो के शिकार हेतु बिछाई बिजली तार की शिकार हुई दो महिलाये,हालत है गंभीर

लड़की के पिता की हो चुकी है मौत
लड़की के परिवार में रहते थे इतने लोग आखिर ऐसे दरिंदो को कब तक खुले में घूमने देगी प्रशासन प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की का परिवार अमन विहार का रहने वाला है. उसके घर में मां और चार बहनें हैं जिसमें यह सबसे बड़ी थी. इसके अलावा इसके 9 और 13 साल के दो छोटे भाई हैं. लड़की के पिता की पहले मौत हो चुकी थी. चारों बहनों में से एक की शादी हो चुकी है. फिलहाल लड़की के परिवार से किसी भी तरह की बातचीत नहीं हो पाई है. केवल मां ने घटना के संबंध में DCP से बात की थी.

क्या मिलेगा न्याय जाने

मामले की तलाश अभी जारी है

पुलिस ने इस मामले में धारा 279 रैश ड्राइविंग से किसी को नुकसान पहुंचाने और धारा 304A लापरवाही से मौत ये दो धाराएं लगाई हैं.ये दोनों धाराएं ही जमानती हैं. घटना को अंजाम देने वाले लड़कों ने शराब पी रखी थी या नहीं फिलाहल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस इसे लेकर टेस्ट कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *