Delhi Kanjhawala case: मां की दोनों किडनी खराब, पिता के मौत के बाद 6 भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठा रही थी अंजलि
Delhi Kanjhawala case: आज दिल्ली में जिस अंजली के मौत की कहानी हर किसी की जुबान पर है वह अपने घर की इकलौती कमाने वाली थी. अंजलि के कंधे पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी और सबसे बड़ी बात थी कि वह अपने मां के इलाज का खर्च भी उठा रही थी.
अंजली की मां के दोनों किडनी खराब हो चुके हैं और उसके पिता की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है. जबसे बेटी की लाश उठी है तब से मां का रो रो कर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि इस केस में रोज रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और कई तरह के नए-नए दावे पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं. अब इस बात का पता लगा है कि अंजली उस दिन अकेली नहीं थी बल्कि उसके साथ एक और लड़की स्कूटी पर थी.
Delhi Kanjhawala case: मां की दोनों किडनी खराब, पिता के मौत के बाद 6 भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठा रही थी अंजलि
घर में चार बहनें और दो छोटे भाई हैं. खुद का भी घर नहीं है. ननिहाल में रह रही थी. युवती होश संभालने के बाद से घर चलाने के लिए इवेंट कंपनी नौकरी करने लगी थी. काम पर जाने के लिए उसने लोन लेकर अपने लिए एक स्कूटी खरीदी थी.
बता दें कि कंझावला में 20 साल युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई. मृतका का शव नग्नावस्था में सड़क पर पड़ा मिला था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया है.
इसी कार ने मारी थी युवती की स्कूटी को टक्कर.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब के नशे में होने के कारण उन्हें पता नहीं चल पाया कि टक्कर के बाद स्कूटी सवार लड़की उनकी कार के नीचे फंस गई है. हालांकि, जब काफी देर बाद उनको पता चला कि गाड़ी में नीचे शव फंसा है तो वे मौके से भाग निकले.