October 4, 2024

देशी हो या विदेशी लुक शादियों में बनाये ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल जो आपके लुक में लगाएगी वेस्टर्न तड़का

देशी हो या विदेशी लुक शादियों में बनाये ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल जो आपके लुक में लगाएगी वेस्टर्न तड़का

देशी हो या विदेशी लुक शादियों में बनाये ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल जो आपके लुक में लगाएगी वेस्टर्न तड़का हर कोई अपने लुक को बेहद अच्छे से कैर्री करता है चाहे फिर वह शादी हो या पार्टी फंक्शन,आइये आज हम आपको बताते है हेयर स्टाइल के बारे में जो लहेगे पर बाहय जचते है-

देशी हो या विदेशी लुक शादियों में बनाये ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल जो आपके लुक में लगाएगी वेस्टर्न तड़का

Read Also: 27 हजार के भारी भरकम डिस्काउंट के साथ iphone प्रेमियों के लिए नई सौगात,देखे Flipkart ऑफर

गन्दा केशविन्यास

हल्दी फंक्शन के लिए आप इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। अगर ड्रेस की बात करें तो आप गाउन या लहंगे के साथ ऐसा हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। वहीं अगर आप यूनिक दिखना चाहती हैं तो साइड ब्रेड हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं। (स्लीक हेयरस्टाइल का नया लुक) इस तरह की हेयरस्टाइल को ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ ही कैरी करें। साथ ही फ्रंट स्टाइल के लिए आप ट्विस्टिंग ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं!

गन्दा बन केश

यह हेयरस्टाइल ज्यादातर साड़ी और लहंगे के साथ जाता है। इसे सजाने के लिए आप शब्दजाल स्टोन हेयर क्लिप चुन सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे मोतियों से भी सजा सकती हैं और इसे एक अलग लुक दे सकती हैं,अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप एक बड़े डोनट का इस्तेमाल करके इस हेयरस्टाइल को आसानी से बना सकती हैं। साथ ही इसे बनाने के लिए आप चाहें तो पहले बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।

देशी हो या विदेशी लुक शादियों में बनाये ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल जो आपके लुक में लगाएगी वेस्टर्न तड़का

हाफ मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

इस तरह का लुक खासतौर पर प्रिंसेस गाउन या फ्लावर वर्क वाले लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि इस तरह के हेयरस्टाइल को बाउंसी लुक देने के लिए फ्रंट में पफ भी बनाया जा सकता है। कलर किए हुए बालों पर इस तरह की हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगती है। साथ ही इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप हेयर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *