Drivers Strike: पेट्रोल पंप पर लम्बी लाइन में खड़े लोगों के लिए कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान पेट्रोल और दूध की सप्लाई की अफवाहों पर भी दिया स्पष्टीकरण
Drivers Strike: पेट्रोल पंप पर लम्बी लाइन में खड़े लोगों के लिए कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान पेट्रोल और दूध की सप्लाई की अफवाहों पर भी दिया स्पष्टीकरणकल मध्यप्रदेश और कई जिलों में ऑटो चालक और बस ड्राइवर्स ने हड़ताल कर दी जिस कारण जनता को बहुत ही ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ी कई लोगों को अनेक तरह की अफवाहों के कारण भी बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिस कारण आज भी सुबह से मध्यप्रदेश और कई जिलों में माहौल वैसा ही बना हुआ है। लेकिन भोपाल में कलेक्टर के इस सम्बन्ध में कई बयान दिए हैं जिस कारण लोगों को अब हर बात का स्पष्टीकरण हो रहा है।
हड़ताल का कारण बताकर कलेक्टर ने साफ की सारी बात
कलेक्टर ने बताया की भारतीय न्याय संहिता 2023 में धारा 104 उप धारा 2 के तहत यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति एक्सीडेंट करने के बाद घटनास्थल से भाग जाता है तो उसे 10 साल जेल एवं 500000 रुपए जुर्माना की सजा दी जाएगी। लेकिन इसी सन्दर्भ में कमर्शियल व्हीकल के ड्राइवरों का कहना है कि, वह कानून के डर से नहीं बल्कि, पब्लिक के डर से भाग जाते हैं। इसी बात को कानून समझ नहीं रहा है जिस कारण सभी कमर्शियल व्हीकल के ड्राइवर हड़ताल पर उतर आये हैं और अब वे इस बात पर बहुत ही ज्यादा भड़के हुए हैं।
Drivers Strike: पेट्रोल पंप पर लम्बी लाइन में खड़े लोगों के लिए कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान पेट्रोल और दूध की सप्लाई की अफवाहों पर भी दिया स्पष्टीकरण
पेट्रोल और दूध की सप्लाई पर कलेक्टर का स्पष्टीकरण
कलेक्टर ने इस बात को साफ़ किया है की लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें क्योंकि जिले में पेट्रोल एवं डीजल की प्रयाप्त आपूर्ति है और यह सुचारू रूप से जारी रहेगी जिस कारण लोगों को बिलकुल भी परेशां होने की जरूरत नहीं है पेट्रोल पंप पर भी लम्बी लाइन की वजह इस तरह की अफवाहें ही है जिससे कई जीवनशैली प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने साफ किया है की यदि कोई हड़ताली ड्राइवर इन वाहनों को रोकने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।