Sunday, October 1, 2023
HomeदेशDriving License : अब लाइसेंस बनाने की झंझट हुई दूर 7 दिन...

Driving License : अब लाइसेंस बनाने की झंझट हुई दूर 7 दिन में बन कर सीधे आपके घर पोहुंचेगा लइसेंस घर पर

Driving License : अब लाइसेंस बनाने की झंझट हुई दूर 7 दिन में बन कर सीधे आपके घर पोहुंचेगा लइसेंस घर पर उत्तर प्रदेश में अब नया ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के घर सिर्फ 7 दिनों में पहुंच जाएगा. रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते चिप की कमी से ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हो गए थे. इससे डीएल की पेंडेंसी 10 लाख को पार कर गई थी. अब परिवहन विभाग में दावा किया है कि स्मार्ट चिप कंपनी को लगातार चिप उपलब्ध हो रहे हैं. डीएल की पेंडेंसी खत्म हो गई है.

अब लाइसेंस बनाने की झंझट हुई दूर

Driving License : परिवहन विभाग ने कहा कि चिप की कमी की वजह से 10 लाख से ऊपर लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पा रहे थे. अब चिप मिलने से लाइसेंस लगातार घरों में डिलीवर किए जा रहे हैं. लाइसेंस बनवाने वालों को अप्रूवल के 7 दिनों बाद उनके घर के पते पर लाइसेंस सीधा पहुंचाया जा रहा है जिससे उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

7 दिन में बन कर सीधे आपके घर पोहुंचेगा लइसेंस घर पर

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह के मुताबिक अप्रैल और मई के महीने में परिवहन विभाग ने 10 लाख डीएल जारी किए. यही वजह है कि अब जून के डीएल 7 दिन के अंदर आवेदकों के घर पहुंचने लगे हैं. लाइसेंस में लगी चिप की भरपाई होने से अब कि पूरी तरीके से लाइसेंस की वेटिंग भी खत्म हो गई है. जिसकी वजह से अब बनने के बाद लाइसेंस मात्र 7 दिनों में कार्डधारक के घर पहुंच जा रहा है.

यह भी पढ़े : बैतूल मंडी भाव : देखे आज के बैतूल कृषि उपज मंडी का ताज़ा भाव क्या रहे आज के Mandi Bhavबैतूल मंडी भाव : देखे आज के बैतूल कृषि उपज मंडी का ताज़ा भाव क्या रहे आज के Mandi Bhav

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments