Earring Designs 2024: आपकी फैंसी साड़ी के साथ परफेक्ट लुक देंगे ये इयररिंग डिजाइन,देखे PHOTOS
Earring Designs 2024: आपकी फैंसी साड़ी के साथ परफेक्ट लुक देंगे ये इयररिंग डिजाइन,देखे PHOTOS,आप भी इयररिंग्स के दीवाने हैं और आपको यह नहीं पता कि इस समय ट्रेंड में किस प्रकार के इयररिंग्स चल रहे हैं झुमकियों में बहुत सारी वैरायटी मिल जाती है।
Earring Designs 2024: आपकी फैंसी साड़ी के साथ परफेक्ट लुक देंगे ये इयररिंग डिजाइन,देखे PHOTOS
झुमकी पहन कर हमें एकदम से ट्रेडिशनल लुक दिखाई देता है। अगर आप ट्रेडीशनल इयररिंग्स डिजाइन देख रहे हैं तो इसके लिए झुमकियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह की डिजाइनर झुमकी आपको गणेश जी की प्रतिमा के साथ, लक्ष्मी जी, विष्णु जी और अन्य धार्मिक चिन्ह वाली झुमकीय भी मिल जाएगी।
दक्षिण भारत में इन चिन्ह का अलग-अलग अर्थ भी माना जाता है। लेकिन आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं।
वहीं इसकी कीमत की बात की जाए, तो इसकी कीमत ₹250 से लेकर ₹500 तक होती है।
इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं।
इन्हें साड़ी सलवार कमीज और लहंगे के साथ पहना जा सकता है।