इस मसाले की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई बंपर पैदावार,जानिए इसे करने का तरीका
कम लागत में अधिक Profit देगी इस मसाले की खेती,उत्पादन कर आप भी कमा सकते हो लाखो रुपए, जानिए खेती की पूरी जानकारी. भारत में अब किसान भाई मसालों की खेती करने में अधिक रूचि दिखा रहे है,
मसाले की खेती करने का तरीका
क्योकि इनका उपयोग खाने से लेकर कई बीमारियों के उपचार में किया जाता है, जिसकी वजह से बाजार में पूरा साल इनकी डिमांड बनी रहती है, साथ ही इन मसालों की खेती से किसानो को कम लागत में अधिक कमाई भी होती है। ऐसे में अगर आप भी मसालों की खेती करना चाहते है, तो आपके लिए काली मिर्च की खेती सबसे बेहतरीन ऑप्शन है,जिसकी डिमांड देश से लेकर विदेशों तक में है.आइये जानते है इसकी खेती के आसान तरीके के बारे में
इस मसाले की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई बंपर पैदावार,जानिए इसे करने का तरीका
इन राज्यों के किसान करते है काली मिर्च की खेती
आज के समय में बहुत से लोग मसलो की खेती से लाखो की कमाई कर रहे है। वही अगर हम काली मिर्च की खेती की बात करे तो भारत में सबसे अधिक काली मिर्च की खेती केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य के किसान बड़े पैमाने पर करके भरपूर उत्पादन ले रहे है.हालांकि, खेती से होने वाली कमाई को देखते हुए अब महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में भी अब इसकी खेती शुरू हो गई है.ऐसे में आप भी इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े महिलाओं के गले की खूबसूरती बड़ा देगी मंगलसूत्र की ये लेटेस्ट डिज़ाइन,देखे कुछ ट्रेंडिंग सेट
कम मेहनत में होगा जबरदस्त उत्पादन
आपको जानकरी के लिए बता दे की काली मिर्ची की खेती में आपको अधिक मेहनत और लागत नहीं लगती है,जिसको देखते हुए बहुत से लोग काली मिर्ची की फसल खासा लोकप्रिय होते जा रही है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसको देखभाल के लिए ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती.वहीं, इसकी बढ़ती हुई मांग की वजह से इसका बाजार आसानी से उपलब्ध हो जाता है, इसके साथ ही किसानों को कोई खास जद्दोहद नहीं करनी पड़ती है.
इस मसाले की खेती से किसानों को होंगी बंपर कमाई बंपर पैदावार,जानिए इसे करने का तरीका
जानिए काली मिर्च की खेती के बारे में
काली मिर्च की खेती के बारे में अगर आपको और जानकरी दे तो यह फसल 10 डिग्री तापमान से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले इलाकों में आसानी से की जाती है. वही अगर इसके रोपाई की बात करे तो इसको रोपण कलम विधि के माध्यम से किया जाता है. जगह, और जलवायु के हिसाब से इसके फसलीकरण अलग-अलग पद्धति से किया जाता है। हालांकि,काली मिर्च की खेती के लिए इंटरक्रॉपिंग विधि सबसे उपयुक्त मानी जाती है. आप भी इस विधि से खेती कर तगड़ा उत्पादन ले सकते है।