12/23/2024

इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus हो या iPhone कोई भी नहीं टिक पाएगा,स्टाइलिश लुक युवाओं को बना रहा दीवाना

इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus हो या iPhone कोई भी नहीं टिक पाएगा

इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus हो या iPhone कोई भी नहीं टिक पाएगा

इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus हो या iPhone कोई भी नहीं टिक पाएगा,चीनी कंपनी Honor ने इस साल अपने कई डिवाइस को लॉन्च किया है. बीते कुछ दिनों में Honor Magic 6 सीरीज को लेकर बहुत सी जानकारियां सामने आई है.

बेस्ट स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro

Honor Magic 6 Pro: इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus क्‍या iPhone भी नहीं टिक  पाएगा, स्टाइलिश

कंपनी ने इस फोन की लॉन्च तारीख का भी खुलासा कर दिया है. मार्केट में जल्द ही ऑनर मैजिक 6 सीरीज की पेशकश होगी, इसमें मैजिक 6, मैजिक 6 प्रो और मैजिक 6 अल्टिमेट शामिल हैं. फोन का टीज़र भी जारी हो चुका है.

इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus हो या iPhone कोई भी नहीं टिक पाएगा,स्टाइलिश लुक युवाओं को बना रहा दीवाना

ऑनर मैजिक 6 पोर्श एडिशन के बारे में (Honor Magic 6 Pro)

Honor Magic 6 Lite इन फीचर्स के साथ इटली में हुआ लॉन्च, जानें क्या है..

नया ऑनर मैजिक 6 (Honor Magic 6 Pro) पोर्श एडिशन डुअल कलर लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ आता है. ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन इसे आकर्षक लुक देता है. साथ में पोर्श डिजाइन की ब्रांडिंग मिलती है.सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा दिए गए हैं.साथ में हॉरिजॉन्टल एलईडी फ़्लैश लाइट दिया गया हैं. राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है. इसके स्पेसिफिकेशन Honor Magic 6 Pro जैसे हो सकते हैं.

फोटोग्राफी के ​लिए ऑनर मैजिक 6 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है. इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है. इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्‍मार्टफोन के आगे OnePlus हो या iPhone कोई भी नहीं टिक पाएगा,स्टाइलिश लुक युवाओं को बना रहा दीवाना

यह भी पढ़े Vivo का धांसू स्मार्टफोन,अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी,देखे कीमत

स्मार्टफोन में होगा जेन 3 प्रोसेसर (Honor Magic 6 Pro)

रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन को लाने की तैयारी कर रहा है. पहले की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई थी कि कंपनी फोन को जनवरी में ला सकती है. ब्रांड ने मैजिक 6 सीरीज की लॉन्च तिथि की आधिकारिक पुष्टि करने पोस्टर भी जारी किया. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह 2024 में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन होगा ,जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है.

मैजिक 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (Honor Magic 6 Pro)

Honor Magic 6 Lite vorgestellt - mit 1,5K curved AMOLED Display

कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलती है. बड़ी बात ये है कि ऑनर (Honor Magic 6 Pro) की इस आगामी सीरीज में दो-तरफा सैटेलाइट कनक्टिविटी मिल सकती है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा और यह लेटेस्ट मैजिक ओएस 8.0 UI पर चलेगा.
इस फोन में 50MP सोनी LYT-900 1 इंच कैमरा सेंसर की सुविधा मिल सकती है. इसके अलावा मैजिक 6 सीरीज में 1-इंच, 50MP ओमनीविजन OV50K प्राइमरी कैमरा हो सकता है.मैजिक 6 और मैजिक 6 प्रो में आपको 66W और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.इसके प्रो वेरिएंट में 50W वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *