Saturday, December 9, 2023
Homeखेती किसानीगेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती...

गेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती के समय बरते यह सावधानियां

गेंदे के फूल की खेती: आज के समय में फूलों की खेती की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि फूलों की खेती करने से लोगों को काफी ज्यादा मुनाफा होता है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि गेंदे के फूल की मांग सालों भर बनी रहती है और गेंदे के फूल को औषधीय गुण के कारण भी ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाता है.

आज के समय में युवाओं के द्वारा खेती करने पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां युवा अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर खेती के तरफ रुख कर रहे हैं क्योंकि खेती में कमाई ज्यादा होने लगी है. आज के समय में कई ऐसी वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर लोग अच्छी कमाई खेती में करने लगे हैं.

गेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती के समय बरते यह सावधानियां
गेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती के समय बरते यह सावधानियां

गेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती के समय बरते यह सावधानियां

गेंदा एक बहुत ही लोकप्रिय फूल है जो कि साल भर आसानी से मिल जाता है और इसका ज्यादातर उपयोग फेस्टिव सीजन में किया जाता है. वैसे तो साल भर इससे अच्छी कमाई होती है और इसका ज्यादातर उपयोग पूजा पाठ में किया जाता है.

आपको बता दें कि अप्रैल-मई और फिर सर्दी शुरू होने से पहले अगस्त सितंबर के महीने में इसकी खेती शुरू की जाती है. आपको बता दें कि गेंदे की खेती मॉनसून सर्दी और गर्मी तीनों मौसमों में की जाती है. वैसे तो गेंदे के फूल की खेती हर तरह के मिट्टी में की जाती है लेकिन गेंदा के फूल की खेती के लिए 7.0 से 7.6 के सतह क्षेत्र वाली मिट्टी काफी अच्छी होती है. इसकी खेती के लिए धूप भी बहुत आवश्यक होता है तभी फूल खिलेंगे.

गेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती के समय बरते यह सावधानियां

आपको बता दें कि गेंदे के फूल की खेती के लिए आपको सिंचाई का विशेष ध्यान रखना होगा और साथ ही साथ उर्वरकों का ध्यान भी काफी रखना होगा . यदि संकर किस्मों की खेती करनी है तो रोपड़ से पहले मिट्टी में 250 किलोग्राम N प्रति हेक्टेयर और 400 किलोग्राम P प्रति हेक्टेयर डालें.

गेंदा फूल की खेती से लाभ
  1. हजारे का फूल कम खर्च में अच्छा मुनाफा देता है.
  2. गेंदा Phool ki kheti से भूमि की उपजाऊ शक्ति लम्बे समय तक बरकरार रहती है.
  3. genda ke फूल से बने अर्क का सेवन कैंसर, ह्रदय रोग तथा स्ट्रोक को रोकने में सहायक होता है.
  4. गेंदे के फूल से तेल को निकालकर उसका प्रयोग खुशबूदार उत्पाद बनाने में भी किया जा रहा है.
  5. नवरात्र के दिनों में पूजा पाठ के लिए गेंदा फूल का रेट बहुत हाई होता है. जिससे कमाई भी अधिक होती है.
  6. गेंदा फूल का रेट 2021 में प्रति गजरा 20 से लेकर 35 रूपये तक था.
  7. गेंदा फूल का रेट 2022 में सितम्बर में विश्वकर्मा पूजा के दौरान 40 से 45 रूपये प्रति गजरा.
  8. गेंदा के औषधीय गुण भी होते हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments