फूलगोभी की खेती से किसानों को होगी बंपर कमाई,जानिए पूरी डिटेल
फूलगोभी की खेती से किसानों को होगी छप्परफाड़ कमाई,कम लागत में मुनाफा भी होगा जबरदस्त,जानिए डिटेल.आज के समय में हर कोई खेती से जबरदस्त पैदावार लेने के लिए नई और उन्नत किस्मों की बुवाई करके जबरदस्त उत्पादन ले रहे है,
फूलगोभी की खेती करने का तरीका
अगर आप भी खेती में रूचि रखते है,तो और खेती से जबरस्त कमाई करना चाहते है,तोआज हम आपके लिए सब्जियों की डिमांड काफी बढ़ गयी है,ऐसे में हम फूल गोभी की खेती के बारे में जानकारी लेकर आये है,जिसको शुरू करके आप जबरदस्त कमाई कर सकते है।आइये जानते है फूल गोभी की खेती के बारे में और भी जानकारी।
फूलगोभी की खेती से किसानों को होगी बंपर कमाई,कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जानिए डिटेल
यह भी पढ़े इस फल की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए,जानें इसे करने का तरीका
जानिए अगेती फूलगोभी की खेती के बारे में
अगर आप भी सब्जियों की खेती करते है,तो आपके लिए पूरा साल डिमांड में रहने वाली अगेती फूलगोभी की खेती के बारे में जानकरी लेकर आये है, जिसको आप बहुत ही आसानी से कर सकते है,आप बरसात के समय में जुलाई-अगस्त महीने में गोभी की रोपाई करते है,तो यह फसल सितंबर-अक्टूबर तक उत्पादन देने लगती है।जिसके लिए आपको लगभग 25-30 हजार रुपये तक की लागत आ सकती है।
फूलगोभी की खेती से किसानों को होगी बंपर कमाई,कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जानिए डिटेल
जानिए फूलगोभी की खेती में कितना आएगा खर्च
फूल गोभी की खेती में आने वाली लागत के बारे में अगर आप लोगो से जानकरी दे तो अगर आप एक एकड़ खेत में गोभी की खेती करते है,तो इसके लिए आपको लगभग 300 ग्राम बीजो की जरूरत पड़ेगी।जसिके लिए आपको लगभग 30 रूपये का खर्च आएगा।इतना ही इसके बाद आप इस आपको रोपाई के लिए मजदूरी,निराई-गुड़ाई, कीड़ों की दवा,खाद आदि पर खर्च करना होगा। यानी की एक एकड़ में गोभी की खेती से आपको लगभग 50 रूपये का खर्च आ सकता है।
अगर आप भी गोभी की अगेती खेती करते है,तो आप इस फसल से जबरदस्त कमाई कर सकते है,क्योकि फूलगोभी का भाव बाजार में अक्सर तेज़ ही रहता है,अगर आप एक एकड़ में इसकी खेती करते है,आप इस फसल से लगबग 100 कुंटल की पैदावार ले सकते है।जसिको अगर आप बाजार में 20-25 रुपये प्रति किलो भी बेचते है, तो आप इस फसल से 2-2.5 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते है।