12/03/2024

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे भरवां बैंगन,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे भरवां बैंगन,

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे भरवां बैंगन,

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे भरवां बैंगन,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी आमतौर पर देखा जाये तो हम सभी के घरों में बैंगन की सब्जी काफी पसंद की जाती है.आलू की तरह ही बैंगन का भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है.चाहे बैंगन की सादी सब्जी की बात हो या फिर बैंगन का भर्ता या फिर भरवां बैंगन.इन सभी का स्वाद मुंह का जायका बदलने के लिए काफी होता है।तो चलिए आज बनाते है भरवां बैगन।

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे भरवां बैंगन,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

भरवा बैंगन इस तरह से बनाकर तो देखिये आपको बार बार बनाने का मन करेगा |  Bharva Baingan Masala In Hindi - YouTube

आवश्यक सामग्री

बैंगन- 1/2 किलो
प्याज पिसी – 1
धनिया पाउडर- 2 टी स्पून
सौंफ पाउडर- 1/2 टी स्पून
अदरक कद्दकूस – 1 इंच
लहसुन पिसा – 5 कलियां
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च पेस्ट – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
अमचूर पाउडर – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 3 टेबलस्पून
तेल – 4 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़े Sui Dhaga Earrings design:गोल्ड सुई धागा की ये इयररिंग्स की डिजाइन,देख झूम उठेगी आप देखें कलेक्शन

भरवां बैंगन बनाने की आसान विधि

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे भरवां बैंगन,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Hyderabadi Bagara Baingan | How to make Masala Brinjal Curry | Gutti  Vankaya curry | #BainganMasala - YouTube

इसे बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को लें और उन्हें धोकर चार कट लगा दें।ध्यान रहे कि बैंगन का डंठल नहीं निकालना है.अब एक कड़ाही लें और उसमें चम्मच तेल डालने के मीडियम आंच पर गर्म कर ले।इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,सौंफ पाउडर, हल्दी, पिसा प्याज और लहसुन पेस्ट डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।इसके बाद इस मिश्रण में हरी मिर्च पेस्ट,अमचूर पाउडर और स्वादनुसार नमक डालकर मिश्रण में मिला दें और इन्हें अच्छी तरह से भून लें।इसके बाद बैंगन में भरने के लिए आपका मसाला तैयार हो चुका है।

अब कटे हुए बैंगन लें और उनमें भुने हुए मसाले को हाथों से या चम्मच की मदद से भर दें।इसके बाद कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें.जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालकर चटकाएं।इसके बाद एक-एक कर मसाले वाले बैंगन तेल में डालते जाएं.अब 8-10 मिनट तक बैंगन को पकने दें।इस दौरान कड़ाही को ढंक दें और गैस की आंच धीमी कर दें. बीच-बीच में बैंगन की स्थिति को चेक करते रहें।जब बैंगन एक तरफ से सिक जाए तो उसे पलट दें।जब बैंगन अच्छे से भुन जाएं तो गैस बंद कर दें।लंच या डिनर के लिए स्वादिष्ट भरवां बैंगन बनकर तैयार हो चुका है।अब इसमें कटा हुआ हरा धनिया डालकर सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *