September 8, 2024

घर पर ट्राई करें बूंदी कढ़ी सबको बेहद पसंद आएगा जानें रेसिपी

घर पर ट्राई करें बूंदी कढ़ी सबको बेहद पसंद आएगा जानें रेसिपी बूंदी कढ़ी गाढ़ी और खट्टी होती है और इसकी डिमांड भी बहुत रहती है। इसलिए आज हम आपको बूंदी कढ़ी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े कम कीमत में आप खरीद सकते हैं यह खूबसूरत बनारसी साड़ियां,बढ़ा देगी यह साड़ियां आपकी खूबसूरती

बूंदी कढ़ी रेसिपी

Bundi curry is made very easily, know the method | NewsTrack English 1

कढ़ी चावल तो ज्यादातर लोगों को फेवरेट होता है। बच्चे से लेकर बड़ो तक इसकी डिमांड रहती है। ये एक ऐसी रेसिपी है, जो बेहद लजीज होती है और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। अगर आप भी कढ़ी चावल के शौकीन हैं, तो आपको भी कढ़ी की ये रेसिपी ट्राई करनी चाहिए।

हम बात कर रहे हैं बूंदी कढ़ी की, जो बहुत ही ज्यादा टेस्टी होती है। बूंदी कढ़ी एकदम गाढ़ी और खट्टी होती है और इसकी डिमांड भी बहुत रहती है। इसलिए आज हम आपको बूंदी कढ़ी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, चलिए जान लेते हैं

बूंदी कढ़ी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

Boondi Kadhi Recipe: How to Make Boondi Kadhi Recipe | Homemade Boondi Kadhi  Recipe

बेसन- 200 ग्राम (2 कप)
दही- 400 ग्राम ( 2 कप)
जीरा- 1 /2 चम्मच
मेथी के दाने- 1 /2 छोटा चम्मच
हींग- 2 पिंच
हरी मिर्च बारीक कटी हुई- 2-3
हल्दी- 1/3 छोटा चम्मच
लाल मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
हरा धनिया- 1 टेबल स्पून
बूंदी- 200 ग्राम
तेल- आवश्यकतानुसार

बूंदी कढ़ी की आसान रेसिपी

Boondi ki Kadhi Recipe, How To Make Boondi Ki Kadhi +Video » Maayeka

बूंदी कढ़ी बनाने के लिए आपको सबसे पहले बेसन लेना है।इसके बाद बेसन और दही से एक घोल बना लें।ध्यान रहें जब भी घोल बनाएं तो उसमें गांठे ना हो।
कढ़ी के लिए एकदम स्मूद घोल ही बनाएं।इसके लिए आप बेसन और दही के मिश्रण को ब्लेंडर में ब्लेंड भी कर सकते हैं।अब गैस पर एक बड़ा पैन या कड़ाही रखें।
पैन में थोड़ा-सा तेल डाल लें।इसके बाद जब तेल हल्का गरम हो जाएं, तो इसमें राई, जीरा, मेथी, लाल मिर्च डालें।अब मसालों को भूनने दें और जब ये रंग बदल लें तो इसमें हींग और हल्दी पाउडर डालें।

फिर इन मसालों में दही और बेसन का घोल डालें और इसे अच्छी तरह से चलाएं।इसके बाद अब इसमें स्वादानुसार नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर चमचे की सहायता से चलाते रहें।फिर जब घोल में उबाल आने लगे तो आपको लगे की ये पक रहा है तो इसे अच्छे से चलाते रहें।जब ये पक जाएं तो गैस बंद कर दें।इसके बाद इसमें बूंदी डालकर भगोने का ढक्कन बंद कर दें।थोड़ी देर बाद ढक्कन हटा दें और इसे गरमा-गरम सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *