12/14/2024

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई,जानें पुरी जानकारी

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई,जानें पुरी जानकारी अगर आप भी पारम्परिक खेती छोड़ व्यवसायिक खेती करने के बारे में सोच रहे है तो आप गुलाब की खेती कर सकते है। क्योकि आज के समय में किसी भी कार्यक्रम में मंदिर में या फिर किसी का स्वागत करने में इसके अलावा कोई फंक्शन होने पर फूलो का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है | घरो में होने वाले छोटे-बड़े प्रोग्राम में घर को सजाने तथा अन्य तरह के कार्यो में फूलो का काफी इस्तेमाल होता है इसके लिए विभिन्न प्रकार के फूलो की डिमांड बाजार में बढ़ती जा रही है | और आपको बता दे की सभी प्रकार के फूलो में गुलाब के फूलो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है,शादियों के सीजन में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है |तो आप भी गुलाब की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई,जानें पुरी जानकारी

गुलाब की खेती में है मुनाफा ही मुनाफा, ऐसे करें शुरुआत | Agriculture|  Kheti| Krishi| Farm| Farmer| Agriculture| News

गुलाब उगाने के लिए उपयुक्त जलवायु

अगर हम तापमान की बात करे तो आपको बता दे की दुनिया भर में उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय मौसम की स्थिति में गुलाब अच्छी तरह से उगाए जाते हैं. और 15 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच गुलाब की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है. गुलाब के पौधों के विकास के चरण में उसे पांच से छह घंटे सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती है. आम तौर पर, धूप की आवश्यकता नमी वाले मौसम की स्थिति में या बादल की स्थिति में होती है. इसके अलावा गुलाब 15°C से कम तापमान पर भी अच्छी तरह विकसित हो जाते हैं।

यह भी पढ़े Bangles designs 2024:हाथों मे बहुत ही क्लासिक लगेंगे ये बेंगल्स की डिज़ाइन,देखे कलेक्शन

गुलाब की खेती के लिए उचित मिट्टी और खेती करने का तरीका

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई,जानें पुरी जानकारी

Rose Cultivation: गुलाब की खेती से इस शख्स की बदल गई किस्मत, साल में इतने  लाख की हो रही इनकम | Agriculture Success Story Rose Farming in Hisar Farmer  Rajesh Kumar |

आपको बता दे की गुलाब के पौधे उच्च कार्बनिक पदार्थों वाली रेतीली दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है।और इनमें ऑक्सीजन की मात्रा भी अधिक होती है। औरअधिक उपज के लिए गुलाब की खेती के व्यवसाय के लिए खेत मिट्टी की पीएच मान 6 से 7.5 के बीच की होना चाहिए।की गुलाब के फूलों की खेती में आमतौर पर बीज, नये पौधे और कलम का उपयोग किया जाता है. लेकिन ज्यादातर किसान बीज का उपयोग करके गुलाब का फूल लगा रहे हैं.गुलाब की खेती के लिए सबसे पहले खेत की जुताई अच्छे तरह से कर लेना चाहिए. खेत में पौधे लगाने से पहले चार से छह सप्ताह पहले ही नर्सरी में गुलाब की बीज की बुवाई कर सकते हैं. गुलाब के बीज की बुवाई के लिए गड्ढों या क्यारियों में 60 से 90 सेंटीमीटर गहरा और 60 से 90 सेंटीमीटर गहरा बनाएं. उसके बाद क्यारियों या गड्ढों में खाद भरे और सिंचाई कर दे।

गुलाब की खेती करने का सही समय

गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई,जानें पुरी जानकारी

50 रुपए वाला फूल किसान मात्र 10 रुपए किलों में बेचने पर मजबूर

आपको बता दे की इसे लगाने का शाम के समय या दोपहर के बाद गुलाब का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है। नर्सरी से गुलाब के पौधे निकालने के बाद उन्हें तुंरत खेत में लगा देना चाहिए। और अगर किसान एक एकड़ में गुलाब की खेती कर रहे हैं तो लाइन से लाइन की दूरी पांच फीट और पौधे से पौधे की दूरी पांच फीट होनी चाहिए. इस तरह से एक एकड़ में चार हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. गुलाब के पौधे को खेत में लगाने के लिए सितंबर से अक्टूबर के बीच का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है. और गुलाब के पौधों को साल में एक बार छंटाई की जरूरत होती है जो नवंबर, दिसंबर और जनवरी में की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *