12/23/2024

हल्दी की खेती कर गरीब किसानों की किस्मत,चमक जाएंगी कम लागत में होगी जबरदस्त पैदावार,जानें इसे करने का तरीका

हल्दी की खेती कर गरीब किसानों की किस्मत

हल्दी की खेती कर गरीब किसानों की किस्मत

हल्दी की खेती से चमक उठेगी गरीब किसान की किस्मत, कम लागत में होगी जबरदस्त पैदावार, जानिए इसकी पूरी जानकारी.आज के समय में खेती में बहुत से लोग रूचि दिखा रही है, बदलते समय और खेती की उन्नत तकनीक और उन्नत बीजो की सहायता से अब खेती करना और भी आसान हो गया है। साथ ही आप खेती से उत्पादन भी अच्छा होने लगा है,जिसको देखते हुए बहुत से युवा किसान अब खेती की और अग्रसर हो रहे है, अगर आप भी खेती में रूचि रखते है, तो आज हम आपको हल्दी की कुछ उन्नत किस्मो की खेती के बारे में जानकरी बताने जा रह है, जिसकी खेती कर आप जबरदस्त पैदावार लेने के साथ ही मोटा मुनाफा भी कमा सकते है।

हल्दी की खेती कर गरीब किसानों की किस्मत,चमक जाएंगी कम लागत में होगी जबरदस्त पैदावार,जानें इसे करने का तरीका

आम-अमरूद के बगीचे में करें हल्दी की खेती, किसानों को यूं होगा मोटा मुनाफा -  haldi ki kheti farmers can earn heavy profit by turmeric farming in mango  and guava garden lbsa - AajTak

सबसे अधिक उत्पादन देने वाली हल्दी की उन्नत किस्मे

मीठापुर,
राजेंद्र सोनिया सुगंधम,
सुदर्शना,
रशिम और
मेघा हल्दी-1

यह भी पढ़े सुबह नाश्ते में बनाए कुछ स्पेशल स्वादिष्ट चटपटा मूली पराठे,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

जानिए हल्दी की खेती के बारे में विस्तार से

Farmers Can Cultivate Turmeric To Become Rich Haldi Ki Kheti | क्यों हल्दी  की खेती को माना जाता है कमाई वाली फसल, यहां समझिए पूरा गणित

अगर आप भी नए तरीके से हल्दी की उन्नत किस्मो की खेती करके जबरदस्त उत्पादन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको हल्दी की खेती दोमट या काली मिट्टी वाली जमीन पर करनी चाहिए। जिससे आप इस फसल से ताबड़तोड़ उत्पादन ले सकते है। साथ ही आप इस फसल की बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई कर लेनी चाहिए। अभी आप इस फसल से अच्छी उपज ले सकते है। इसकी खेती के लिए अच्छी वर्षा वाले गर्म एवं आर्द्र क्षेत्र इसके उत्पादन के लिए उपयुक्त होते हैं।

हल्दी की खेती से होगा जबरदस्त उत्पादन

अगर आप भी हल्दी की खेती से होने वाली कमाई और उत्पादन के बारे में सोच रहे है, तो आपको जानकरी के लिए बता दे की यह फसल बुवाई से लगभग 8 से 9 महीने में पककर तैयार हो जाती है। जो की प्रति हेक्टेयर 30-40 टन प्रति हेक्टेयर होता है. अगर आप इसको थोक के भाव में 80 रुपये प्रति किलो भी बेचते है, तो आप उससे लाखो की कमाई कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *