Hero की नई Passion XTEC बाइक,बेहतरीन फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार,देखे कीमत
Honda का कचुम्बर बना रही Hero की नई Passion XTEC बाइक,बेहतरीन फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी नई पैशन एक्सटेक को पेश किया है।110cc की इस बाइक में कंपनी ने हेडलैंप्स लेकर डिजाइन में कई सारे नए और शानदार बदलाव किए हैं।
Hero Passion XTEC बाइक के बेहतरीन फीचर्स
Hero Passion XTEC बाइक में मिलने वाले शानदार फीचर्स की बात करे तो Hero Passion XTEC बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते है जिसमे आपको डिस्प्ले पर ही एसएमएस अलर्ट,कॉल अलर्ट जैसी सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने मिलते है।
यह भी पढ़े युवाओं के दिलों पर राज करेंगा,Yamaha की नई जबरदस्त लुक वाली बाइक धाकड़ फीचर्स,के साथ देखें कीमत
Hero Passion XTEC बाइक का दमदार इंजन
Hero Passion XTEC इसमें आपको मिलने वाले पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इस बाइक में 113.2 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो की 9 बीएचपी की शक्ति और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
यह भी पढ़े Kawasaki की धांसू बाइक अपने जबरदस्त लुक से युवाओं के दिलो को छू लेंगी,बहुत ही कम कीमत में
Hero Passion XTEC बाइक की कीमत के बारे में
Hero Passion XTEC की किफायती कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 73,452 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,977 रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वही इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, होंडा सीडी 110 ड्रीम और टीवीएस रेडियॉन से है।