12/23/2024

HMD 105 और HMD 110 ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, बिना नेट के भी कर पांएगे पेमेंट

hmd

अभी हाल ही में Nokia का HMD 105 और HMD 110 नाम के दो फ़ोन अभी अभी कुछ वक़्त पहले लॉन्च किए गए हैं. हैरानी की बात तो ये है की फ़ोन होते हुए भी आपको इस में मल्टीमीडिया फीचर्स मिलेंगे . यही नहीं आप इन दोनों फ़ोन में बिल्ट-इन UPI ​​एप्लीकेशन दिया गया है. यानी अब आप बिना किसी इंटरनेट से पेमेंट कर सकते है. आपको इस में मल्टीमीडिया फीचर्स, वॉयस असिस्टेंस और बड़ी डिस्प्ले भी दी जाने वाली है. आपको कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी देता है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बतात है.

कीमत और कलर ऑप्शन

सबसे पहले शुरुआत करते है HMD 105 फोन की. बात अगर इस के कीमत के कीमत की करें तो इस की कीमत 999 रुपये रखी गयी है. ये फोन आपको ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर में मिल जाएगा. अब बात अगर HMD 110 में आपको दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे ब्लैक और ग्रीन. इस फ़ोन की कीमत 1199 रुपये रखी गयी है. आपको ये फोन रिटेल स्टोर, ई-कॉम साइट्स और HMD वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं.

HMD 105 और HMD 110 ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, बिना नेट के भी कर पांएगे पेमेंट

फीचर्स

बात अगर फीचर्स की करें तो आपको ये फ़ोन बहुत पसंद आने वाली है. जी हाँ आपको इस फ़ोन में चिकने कर्व्स के साथ साथ मॉडर्न लुक भी मिलेगा. आप को इसे पकड़ने में मुश्किल भी नहीं होने वाली है. आपको इस में फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो जैसी कई सारे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जाने वाले है.

यह भी पढ़िए: SBI Stree Shakti Yojana 2024 : स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है 25 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

आपको इस HMD 105 फ़ोन में डुअल LED फ्लैश है, और HMD 110 में रियर कैमरा दिया जाने वाला है. आपको in दोनों ही फ़ोन में 1000mAh की बड़ी बैटरी मिलता है. अगर आप इस फ़ोन को किसी भी वजह से 18 दिनों तक चार्ज नहीं कर पाते है तो ये फ़ोन धाकड़ है. आपको इस में 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *