Honda SC E scooter: OLA को टक्कर देने के लिए हौंडा ने लॉन्च की Honda SC E Scooter 250 km रेंज वाला जानिए क्या है कीमत
Honda SC E scooter: हौंडा भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाला ब्रांड है जो अब बोहोत जल्द इलेक्ट्रिक वर्ल्ड में एंट्री लेने वाला है। हौंडा भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आएगा जिसको हालही में हुए मोटर शो में दिखाया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है SC e कंपनी ने अभी Activa इलेक्ट्रिक या EV नाम से किसी भी आने वाले व्हीकल की जानकारी नहीं दी है।
Honda SC E scooter: OLA को टक्कर देने के लिए हौंडा ने लॉन्च की Honda SC E Scooter 250 km रेंज वाला जानिए क्या है कीमत
इसे भी पढ़े : Jawa 350: रिट्रो छाया, शक्तिशाली इंजन, और आकर्षक डिजाइन के साथ, नया दौर का प्रतीक है यह बाइक
हालही में हुए जापान मोबिलिटी शो में हौंडा मोटर कंपनी ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल को दिखाया जिनमे से एक था SC e कांसेप्ट। इस कांसेप्ट को कंपनी ने ग्लोबल मार्किट के लिए डिज़ाइन किया है जिसमे दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी। कंपनी ने जो कांसेप्ट दिखाया वो केवल 70 किलोमीटर की रेंज व 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देता है, लेकिन इसका प्रोडक्शन मॉडल 250 किलोमीटर की रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे सकता है।
Honda SC E scooter: OLA को टक्कर देने के लिए हौंडा ने लॉन्च की Honda SC E Scooter 250 km रेंज वाला जानिए क्या है कीमत
इसे भी पढ़े : Yamaha की बैंड बजाने आ गई Honda की Activa 7G,देखिए एडवांस फीचर्स और कीमत
Honda SC E scooter: अभी के समय में भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट दुनिया में सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसके चलते सबसे ऑटोमोटिव ब्रांड जैसे की TVS, बजाज और हीरो अपने इ-स्कूटर लांच कर रही हैं। कुछ नए स्टार्टअप भी आये हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में जो अब मार्किट पर राज कर रहे हैं जैसे की ओला व Ather एनर्जी।
हौंडा के कांसेप्ट मॉडल को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया इसके खूबसूरत डिज़ाइन, बिल्ट-क्वालिटी व यूनिक डिज़ाइन के कारण। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे आकर्षक व नए टेक्नोलॉजी के फीचर भी देखे गए जो इस स्कूटर के लुक को और भी ज्यादा शानदार बना रहे थे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड भारतीय बाजार में जरूर लांच कर सकता है क्यूंकि अभी देश की इ-स्कूटर मार्किट सबसे ज्यादा ग्रोथ पर व लोगों को हौंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार है।
Honda SC E scooter: OLA को टक्कर देने के लिए हौंडा ने लॉन्च की Honda SC E Scooter 250 km रेंज वाला जानिए क्या है कीमत
इस नए Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में बोहोत से एडवांस फीचर देखने को मिले जो इस इ-स्कूटर के लुक को काफी लक्ज़री बना रहे थे। इसमें एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, बिलकुल नए डिज़ाइन के व्हील, LED लाइट, LED फ्रंट कनेक्टेड डे टाइम रनिंग लाइट, LED इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, ड्यूल बैटरी सेटअप, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।