बंदर का वीडियो : चश्मा चोर बंदर से महिला ने भी झटके में चुरा लिया चशमा वीडियो देख महिला की खूब हुई तारीफ
बंदर का वीडियो : चश्मा चोर बंदर से महिला ने भी झटके में चुरा लिया चशमा वीडियो देख महिला की खूब हुई तारीफ
Bandar Ka Video: शख्स की आंखों से चश्मा निकालकर भागा, महिला ने बंदर को ‘मामू’ बना 5 सेकंड में वापस ले लिया
Bandar Se Chashma Wapas Kaise Len Ki Trick : एक शख्स आराम से सीढ़िया चढ़ रहा था, वहीं थोड़ी दूरी पर एक बंदर बैठा था। आदमी का ध्यान कहीं और था… ऐसे में बंदर धीरे-धीरे आगे बढ़ा और शख्स की आंखों पर लगा चश्मा उताकर भाग लिया। पर वहीं मौजूद एक महिला ने 5 सेकंड में मामू बनाकर उससे चश्मा वापस ले लिया। महिला की गजब ट्रिक इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है।
बंदर गजब के खिलाड़ी हो चुके हैं। वह राह चलते इंसानों से कुछ भी छीन सकते हैं! यही वजह है कि बहुत से लोग बंदरों को देखते ही ना सिर्फ खाने का सामान बल्कि अपना चश्मा आदि भी छिपा लेते हैं। लेकिन भैया, बंदर दिन-ब-दिन स्मार्ट होते जा रहे हैं। तभी तो वह मौका देखकर चौका मार देते हैं। ताजा वीडियो इसका सबूत है। दरअसल, एक शख्स आराम से सीढ़िया चढ़ रहा था, वहीं थोड़ी दूरी पर एक बंदर बैठा था। आदमी का ध्यान कहीं और था… ऐसे में बंदर धीरे-धीरे आगे बढ़ा और शख्स की आंखों पर लगा चश्मा उताकर भाग लिया। पर वहीं मौजूद एक महिला ने 5 सेकंड में मामू बनाकर उससे चश्मा वापस ले लिया। महिला की गजब ट्रिक इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा है तो नीचे देख लीजिए।जब बंदर को मिल गया सवा शेर…
जब बंदर को मिल गया सवा शेर…
असल में, इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के ट्विटर हैंडल से 25 मई के दिन पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – मंकी का बिजनेस। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख 79 हजार से ज्यादा व्यूज और साढ़े छह हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसे देखने के बाद बहुत से यूजर्स खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि बंदर को सवा शेर मिल गया, तो कुछ ने कहा कि यह ट्रिक साझा करने के लिए शुक्रिया, अब बंदर ने हमसे कुछ छीना तो ऐसे ही वापस ले लेंगे। वहीं अन्य यूजर्स बंदर का एक्सप्रेशन देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आप भी इस वीडियो को देखें और कमेंट में अपनी राय लिखें।
यहां देखें इस मजेदार घटना का वीडियो
यह भी पढ़े : बार-बार खाने की आदत हो सकती है जानलेवा, इन बीमारियों का हो सकता है गंभीर लक्षण
Monkey's business…🐒😅 pic.twitter.com/2mbhAIi8QK
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) May 24, 2023
महिला ने ऐसे वापस ले लिया बंदर से चश्मा
यह क्लिप 18 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स चश्मा पहने सीढ़ियां चढ़ होता है कि तभी वहीं थोड़ी दूरी पर बैठा बंदर एक झटके में शख्स की आंखों से चश्मा निकलाकर भागता है। बंदर की चालाकी देख एक महिला तुरंत उसे कुछ खाने को देती है। बंदर एक हाथ से खाने की चीज को पकड़ता है और दूसरे हाथ में चश्मा रखता है। ऐसे में महिला उसे खाने की और एक चीज देती है। अब बंदर चश्मे को नीचे रख दूसरे हाथ से उस चीज को लेता है। बस इसी मौके का फायदा उठाकर महिला चश्मे को उठा लेती है। बंदर, महिला का मुंह ताकता रह जाता है। उसे एक्सप्रेशन्स देखकर साफ पता चलता है कि वह लालच के चक्कर में ‘मामू’ बन गया।