Sunday, October 1, 2023
Homeहेल्थ टिप्सHow To Get Younger Looking Skin यंगर लुकिंग स्किन के लिए फेस...

How To Get Younger Looking Skin यंगर लुकिंग स्किन के लिए फेस पर लगाएं एलोवेरा फेस पैक,जानें विधि

Skin Care: आज हम आपके लिए एलोवेरा फेस पैक बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। एलोवेरा में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिससे आपके एजिंग के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है।

एलोवेरा फेस पैक के फायदे

What Happens If You Apply Aloe Vera on Your Face Every Day

हर कोई यंग और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है। इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं।

जिनसे आपकी स्किन को हार्म हो सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एलोवेरा फेस पैक बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। एलोवेरा में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिससे आपके एजिंग के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपको पिंपल फ्री स्किन पाने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा एलोवेरा एक नेचुरल क्लींजर की तरह भी काम करता है। इसलिए इस फेस पैक की मदद से आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा पाने में मदद मिलती है,

एलोवेरा फेस पैक बनाने की सामग्री

12 Aloe Vera Face Packs For Different Skin Types

खीरा 1
दही 2 चम्मच
एलोवेरा जेल 2 चम्मच
कुछ बूंदें नींबू का रस

यह भी पढ़े Kesar Badam Kheer Recipe किटी पार्टी के लिए डेजर्ट में बनाएं स्पेशल केसर बादाम खीर,जानें इजी रेसिपी

एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही डालें।फिर आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें।इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना वलें।अब आपका यंग स्किन के लिए पैक एलोवेरा फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है।

एलोवेरा फेस पैक लगाने का तरीका

10 Best Aloe Vera Face Packs at Home | DIY Recipes for Glowing Skin –  VedaOils

इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले खीरे को धोकर दो भागों में काट लें।फिर आप खीरे के टुकड़े को इस तैयार पैक में डुबोएं।इसके बाद आप इस खीरे को अपने पूरे फेस पर रगड़ लें।फिर आप लगभग 5 मिनट तक खीरे से फेस की मसाज करें।इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें।फिर आप अपने फेस को ठंडे पानी की मदद से धो लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments