Husqvarna Svartpilen 250cc : हसकवर्णा बाइक की धासु एंट्री जानिए क्या है लुक, फ़ीचर्स, इंजन और कीमत ?
Husqvarna Svartpilen 250cc : Husqvarna ने अपनी दो बाइक Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 भारत में लॉन्च कर दीं। इसी के साथ स्वीडन के इस मोटरसाइकल ब्रैंड ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। इन दोनों बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये है। कंपनी ने अभी इन्हें इंट्रोडक्टरी प्राइस में भारतीय बाजार में उतारा है।
Husqvarna Svartpilen 250cc : हसकवर्णा बाइक की धासु एंट्री जानिए क्या है लुक, फ़ीचर्स, इंजन और कीमत ?
Also Read :- Honda Sine Price 2024 : हौंडा साइन लॉन्च होते ही छाई हर तरफ कीमत इतनी कम, शानदार फीचर्स के साथ जानिए
Husqvarna ब्रांड के लॉन्च पर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमित नारंग ने कहा, पिछले 5 वर्षों में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है, यानी स्पोर्ट हाई परफॉर्मेंस मशीन और लिमिटेड परफॉर्मेंस वाली लाइफस्टाइल बाइक्स 20% CAGR के दर स बढ़ी हैं।
Husqvarna Svartpilen 250cc : हसकवर्णा बाइक की धासु एंट्री जानिए क्या है लुक, फ़ीचर्स, इंजन और कीमत ?
Husqvarna ट्विन्स रेंज की मोटरसाइकिल्स भारतीय बाजार में आने के बाद गेम चेंजर बन सकती हैं। ये मोटरसाइकिल उन लोगों के लिए है जो बाजार में एक अनूठे डिजाइन की तलाश कर रहे हैं और साथ ही अपने लाइफस्टाइल में भी बदलाव चाहते हैं उनके लिए है ये बेस्ट ऑप्शन क्युकी इसका लुक एकदम हटके है और स्टाइलिश है।
Husqvarna Svartpilen 250cc लुक :
Svartpilen 250 का डिजाइन काफी रफ एंड टफ नजर आ रहा है और इसके डुअल पर्पज टायर्स बाइक को शहरों और ऑफ रोड रास्तों पर भी अच्छी पकड़ देने के लिहाज से तैयार किए गए हैं। वहीं इसका लुक काफी अलग एंड ट्रेंडी लग रहा है उमींद है की लोग इसके लुक को अधिक पसंद करे।
Husqvarna Svartpilen 250cc इंजन
इन दोनों ही 250cc बाइकों में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नॉलजी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 4 स्ट्रोक DOHC इंजन दिया गया है।
Husqvarna Svartpilen 250cc : हसकवर्णा बाइक की धासु एंट्री जानिए क्या है लुक, फ़ीचर्स, इंजन और कीमत ?
जिसकी मदद से बाइक 30 हॉर्स पावर की शानदार ताकत और 24Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. बाइक का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और कॉम्पोनेंट प्रीमियम Qvality का है।
कंपनी को इस बाइक से काफी उम्मीदे है की ये मार्किट में धूम मचाएंगी और कंपनी को इससे अधिक लाभ कमाने को मिलेंगा।